दूसरा पूर्वोत्तर एशियाई पारिस्थितिकी मंच 27 अगस्त को चीन के हेलोंगच्यांग प्रांत के ईछुन शहर में उद्घाटित हुआ। चीन, कोरिया गणराज्य, जापान, जर्मनी आदि देशों के विद्वान, सरकारी अधिकारी और संयुक्त राष्ट्र संस्थओं व अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि इसमें भाग ले रहे हैं।
इस दो दिवसीय मंच का थीम वन और जलवायु परिवर्तन का मुकाबला है, जिसका मकसद वैश्विक जलवायु परिवर्तन के मुकाबले में पूर्वोत्तर एशियाई देशों के बीच सहयोग को मज़बूत कर ज्यादा सकारात्मक योगदान करना है।
बताया जाता है कि मंच में जलवायु परिवर्तन के मुकाबले में वनों का स्थान व भूमिका, डलवायु परिवर्तन से आर्द्र भूमि पारिस्थितिकी पर पड़ा प्रभाव, वनों के सतत विकास आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी।
(दिनेश)