यूरोप में डांवांडोल वित्तीय स्थिति के चलते निवेशकों की चिंताओं के बीच वॉरन बफेट द्वारा बैंक ऑफ अमेरिका के शेयर खरीदने के लिए 5 अरब डॉलर का निवेश करने के बाद भी न्यूयॉर्क शेयर बाजार में गिरावट जारी रही।
हालांकि तीन प्रमुख रेटिंग एजेंसियों ने पुष्टि की कि जर्मनी की संप्रभु कर्जदारी की रेटिंग बनी रहेगी। लेकिन यह सूचना भी है कि जर्मनी शेयर शोर्ट-सेल पर पाबंदी लगाएगा। लेकिन वाणिज्य जगत के लोगों का मानना है कि वर्तमान में जर्मन शेयर बाजार में शोर्ट-सेल का सबसे अच्छा मौका है।
इसके मद्देनजर फ्रांस, स्पेन, इटली व बेल्जियम ने 11 अगस्त को शोर्ट-सेल पर लगाई गई पाबंदी को लंबित करने का फैसला किया। अब निवेशकों की नज़र 26 अगस्त को होने वाली वैश्विक केंद्रीय बैंक की बैठक और अमेरिकी फेडरल रिजर्व बोर्ड के अध्यक्ष के भाषण पर टिकी है।
(ललिता)