Web  hindi.cri.cn
लीबिया में विपक्षी दल का बैब अल-अज़ीज़िया पर कब्जा हुआ
2011-08-24 10:17:02

लीबिया के विपक्षी दल ने स्थानीय समयानुसार 23 तारीख की शाम को लीबियाई नेता गद्दाफी की सत्ता के प्रतीक--बैब अल-अज़ीज़िया पर कब्जा कर लिया, लेकिन गद्दाफी को नहीं पाया।

विपक्षी दल के एक कमांडर का कहना है कि बैब अल-अज़ीज़िया में युद्ध समाप्त हो गया है, बैब अल-अज़ीज़िया के 90 प्रतिशत भाग पर विपक्षी दल का कब्जा हो गया है।

मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय शतरंज संघ के अध्यक्ष ईल्यूमजिनोव ने यह जानकारी दी कि लीबियाई नेता गद्दाफी ने उसी दिन फ़ोन पर उन के साथ बीतचीत में कहा कि वह अभी भी राजधानी त्रिपोली में हैं और लीबिया को छोड़ना नहीं चाहते।

उसी दिन के तड़के गद्दाफी के दूसरे बेटे साइफ़ ने बैब अल-अज़ीज़िया में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि गद्दाफी और उन के परिवार त्रिपोली में रहे हैं।

अन्य एक रिपोर्ट के अनुसार लीबिया के विपक्षी दल ने उसी दिन पूर्वी लीबिया के प्रमुख तेल उत्पादक शहर रास लनूफ़ पर कब्जा कर लिया।

वर्तमान में लीबियाई राष्ट्रीय टी.वी. स्टेशन का सिगनल बंद हो गया है, तबकि इंटरनेट और फ़ोन-सेवा सामान्य चल रही है। विपक्षी दल ने राजधानी और उस के उनगर के ज़्यादातर क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया है।(होवेइ)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040