Web  hindi.cri.cn
विद्रोहियों का कब्जा हुआ त्रिपोली के अधिकांश भाग पर
2011-08-23 09:41:12

लीबिया के विपक्ष ने 22 तारीख को एलान किया कि उस ने राजधानी त्रिपोली के अधिकांश भाग पर नियंत्रण कर रखा है।वह चाहता है कि राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद को बांगाजी से त्रिपोली में स्थानातरित किया जाए।लेकिन गद्दाफ़ी कहां गए हैं,इस का किसी को भी कोई पता नहीं है।

लीबियाई राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद के अध्यक्ष मुस्टाफ़ा.जलील ने सोमवार को कहा कि गद्दाफी का युग समाप्त हो गया है।विपक्षी सशस्त्र बल गद्दाफ़ी सत्ता को पलटने के आखिरी दौर में है।लीबिया में क्रांति की जीत का क्षण तभी आएगा,जब गद्दाफ़ी को पकड़ा जाएंगे।

जलील ने यह भी कहा कि गद्दाफ़ी के दो बेटे सेफ़ और मोहाम्मेद विपक्ष के काबू में हो गए हैं और सुरक्षित स्थिति में भी।ताजा रिपोर्ट के अनुसार विपक्ष ने दावा किया कि उस ने गद्दाफ़ी के अन्य एक बेटे साद्दी को भी गिरफ़्तार किया है।

उधर गद्दाफ़ी कहां गए हैं,इस की कोई जानकारी नहीं है।जलील के अनुसार इससमय सही अंदाजा लगाना मुश्किल है कि गद्दाफ़ी कहां हैं और क्या वह लीबिया से कहीं और चले गए हैं?एक संभावना है कि वह अब भी अपनी सत्ता के प्रतीक वाले अजीजिया सैन्य शिविर में हैं।

सोमवार को एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिण अफ्रीका ने गद्दाफ़ी और उन के परिजनों को एक गुप्त स्थान ले जाने के लिए एक हवाई जहाज भेजा।इस रिपोर्ट को दक्षिण अफ्रीका ने झुठला कर दिया और कहा कि गद्दाफ़ी अब भी लीबिया में हो सकते हैं और वह दक्षिण अफ्रीका में शरण लेने की मांग नहीं करेंगे।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040