इज़रायल के दक्षिण भाग में 18 अगस्त को हुए बम हमलों में कम से कम 8 लोग मारे गए, जबकि अन्य 10 से अधिक घायल हुए। संयुक्त राष्ट्र अध्यक्ष बान की मून ने वक्तव्य जारी कर हमलों की कड़ी निंदा की और संबंधित पक्षों से संयम रखने की अपील भी की ।
वक्तव्य में उन्होंने शीघ्र ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें कड़ी सज़ा दी जाने की उम्मीद जतायी और मध्य-पूर्व की स्थिति और बिगड़ने की चिंता व्यक्त की।
इज़रायली रक्षा मंत्री यहूद बाराक के मुताबिक हमलावर फ़िलीस्तीन प्रशासित गाजा पट्टी से आये। उन्होंने इज़रायल इसका करारा जवाब देने को भी कहा। इसके बाद इज़रायल के लड़ाकू विमानों ने गाजा पट्टी पर दो बार हवाई हमले किए, जिससे कम से कम 6 लोगों की मौत हुई है।
वहीं फिलिस्तीनी इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन यानी हमास के प्रवक्ता ने इस हमले की ज़म्मेदारी लेने से इनकार किया है। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इज़रायल गाजा पट्टी पर हमले करेगा, तो हमास इसका कड़ा जवाब देगा।
(रमेश)