अमेरिका ने 18 अगस्त को सिलसिलेवार आर्थिक आंकड़े जारी किए, जिसमें अर्थव्यवस्था की कमजोर स्थिति दिखाई पड़ी। अमेरिकी अर्थव्यवस्था फिर से कमज़ोर होने व यूरोप में संप्रभु ऋण संकट के जोखिम की चिंता के चलते बाजार में भय का माहौल पैदा हुआ।
18 अगस्त को अमेरिकी श्रम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले सप्ताह बेरोजगारी भत्ते का आवेदन करने वालों की संख्या नौ हज़ार बढ़ गयी, जो चार सप्ताह का एक नया रिकॉर्ड है। जबकि पिछले महीने पुराने घरों की बिक्री जून की तुलना में 3.5 प्रतिशत कम हुई। जमीन जायदाद बाजार भी कमजोर स्थिति नज़र आ रही है।
अमेरिकी अर्थव्यवस्था फिर से कमज़ोर होने व यूरोप में संप्रभु ऋण संकट के जोखिम की चिंता के चलते अमेरिकी व यूरोपीय शेयर बाजारों में फिर से गिरावट दर्ज की गई। नैस्डैक व डाओ जोन्स सूचकांक क्रमशः 4 व 3.68 फीसदी नीचे गिरे।
(ललिता)