दोस्तो , अगस्त में चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन कार्य का व्यस्त मौसम है , ऐसे मौके पर बड़ी तादाद में देशी विदेशी पर्यटक छिगंहाई तिब्बत पठार की विशेष प्राकृतिक व मानवीय भू दृश्य पर मोहित हो जाते हैं । इधर सालों में तिब्बत ने क्रमशः पर्यटन उद्योग के सहायक संस्थापनों को संपूर्ण बनाने और व्यावसायिक व्यक्तियों को प्रशक्षण देने पर बड़ा जोर दिया है , जिस से तिब्बत का पर्यटन उद्योग लगातार प्रमुख स्थानीय उद्योग बनता जा रहा है । तिब्बत के पर्यटन उद्योग के एक अधिकारी ने कहा कि तिब्बत को पर्यटन संस्थापनों के निर्माण में तेजी लानी चाहिये , ताकि साल में 80 लाख पर्यटकों को आकर्षित किया जाये और आगामी 2015 तक यह संख्या बढ़कर एक करोड़ 50 लाख तक पहुंच जाये ।
चीन के हनान प्रांत से आयी पर्यटक सुश्री वांग लिन अपने बेटे के साथ तिब्बत के दस दिवसीय दौरे पर आयी हैं । उन्होंने हमारे संवाददाता के साथ बातचीत में कहा कि यहां का प्राकृतिक दृश्य बहुत मनमोहक है , पर लिनची क्षेत्र का वातावरण मुझे ज्यादा पसंद है , क्योंकि वहां का वातावरण एकदम शांत ही नहीं , हरा भरा भी है , यालुचांगबू नदी की विशाल घाटी भी बहुत भव्यदार है , सचमुच बहुत सुंदर है । मेरी यहां दस दिन ठहरने की योजना है ।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार चालू वर्ष के पहले सात माहों में करीब 40 लाख देशी विदेशी पर्यटक तिब्बत के दौरे पर आये हैं , पर्यटन आय चार अरब दस करोड़ य्वान से अधिक है , जो गत वर्ष की समान अवधि से 40 प्रतिशत बढ़ गयी है । तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो का अनुमान है कि चालू वर्ष में पर्यटन का व्यस्त मौसम पिछले सालों से दो माह लम्बा होगा ।
तिब्बत में अधिकाधिक किसानों व चरवाहों को पर्यटन कार्य के तेज विकास में मौका मिल गया है । उन्होंने जो खाने पीने व रहने की सेवाएं उपलब्ध करायी हैं , उन्हें पर्यटकों की ओर से खूब दाद मिली है । ओबा गांव का गांववासी कसांग अपने घरवालों के साथ एक पारिवारिक होटल चलाता है । तिब्बती वास्तु शैली से युक्त दुमंजिला भवन बहुत साफसुथरा और रोशनीदार है , होटल की सजावटें और प्रबंध बहुत आधुनिक भी हैं , होटल में दसेक पर्यटक साथ साथ रह सकते हैं । कसांग ने कहा मैं अपने बढ़िया विशेष स्थानीय तिब्बती भोजन पर्यटकों के लिये पका सकता हूं , उम्मीद है कि और अधिक पर्यटक यहां आय़ेंगे ।
वर्तमान तिब्बत में तमाम सुविधापूर्ण होटलों व पारिवारिक होटलों में कुलमिलाकर 80 हजार बिस्तर उपलब्ध हैं , पर्यटन उद्योग में कार्यरत व्यक्तियों की संख्या एक लाख 80 हजार से अधिक है । पर्यटन उद्योग के जोरशोर विकास से पर्यटन पूंजी निवेश भी बुलंदी पर है , अब पूरे व्यवसाय की अचल पूंजी पिछले पांच सालों में 7 अरब य्वान से अधिक बढ़ गयी है और पूरी पर्यटन परियोजना का मूल्य 12 अरब 60 करोड़ य्वान तक पहुंच गया है । तिब्बत का पर्यटन कार्य आर्थिक खंभा बन गया है ।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन व्यूरो के सहायक प्रवक्ता ल्याओ ली शंग ने कहा कि पर्यटन उद्योग के विकास में कुछ समास्याएं भी मौजूद हैं , खासकर व्यस्त मौसम में नाना प्रकार वाले संसाधनों की कमी नजर आयी है , इस का निपटारा करना अत्यावश्यक है । पर्यटन उद्योग के तेज विकास से विमान टिकटों , रेलगाड़ी टिकटों , बसों , होटलों और गाइडों की सख्त कमी होती है , हम इन समस्याय़ों का समाधान करने में संलग्न हैं ।
ल्याओ ली शंग ने कहा कि तिब्बत आधारभूत संस्थापनों के निर्माण और पर्यटन उद्योग की विकास योजना को महत्व देता है , ताकि तिब्बत को विश्व के अव्वल दर्जे वाले पठारीय पारिस्थितिकि पर्यटन गंतव्य स्थल का रुप दिया जा सके ।
तिब्बती पर्यटन लिमिडेट कम्पनी के उपाध्यक्ष ल्यू च्येन युन ने कहा कि तिब्बत के पर्यटन उद्योग का विकास अभी अभी शुरु हुआ है , देश के दूसरे पर्यटन गंतव्य स्थलों की तुलना में तिब्बती पर्यटन उद्योग के विकास में भारी गुंजाइश निहित है ।
हमारा विचार है कि तिब्बत के पर्यटन का विकास अभी भी शुरु हुआ है , विश्वास है कि आधारभूत संस्थापनों के सुधार के जरिये तिब्बत के पर्यटन का बड़ा विकास होगा।
अब तिब्बत के विभिन्न संबंधित विभाग सुविधाजनक सेवाएं बढाने , यातायात व संस्थापनों को सुधारने के लिये एक पर्यटन प्रोत्साहन योजना अपनाने में लगे हुए हैं , अनुमान है कि आगामी पांच सालों में तिब्बत के पर्यटन उद्योग की कुल आय 18 अरब य्वान तक पहुंच जायेगी और तीन लाख से अधिक लोग पर्यटन उद्योग में कार्यरत होंगे ।