सोमालिया में सूखे से पैदा हुआ मानवीय संकट अभी गंभीर स्थिति में नहीं पहुंचा है, लेकिन कुपोषण और खाद्य पदार्थों की महंगाई से वहां संकट बढ़ने की आशंका है। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय राहत संबधी एक अधिकारी ने 10 अगस्त को यह चेतावनी दी।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बैठक कर सोमालिया में मानवीय स्थिति की रिपोर्ट सुनी। बताया जाता है कि वर्तमान में सोमालिया में 37 लाख लोग भूख से पीड़ित हैं, जिनमें से 32 लाख को शीघ्र राहत की ज़रूरत हैं। सोमालिया में मानवीय संकट दुनिया में सबसे गंभीर हैं।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के सोमालिया मामले के विशेष प्रतिनिधि औगुस्टिन माहिगा ने कहा कि सोमाली सरकार विरोधी संगठन इस्लामिक युवा आंदोलन ने 6 अगस्त को राजधानी से बाहर चला गया है। जिससे सोमालिया के सामने बड़ा अवसर व चुनौती खड़ी हो गई है। अब अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को अपना वादा पूरा करके सोमालिया को सहायता देने का समय आ चुका है।
वर्तमान में सोमालिया के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा एकत्र राहत राशि में से सिर्फ 46 प्रतिशत ही दी गई है। जबकि और 56 करोड़ डॉलर की अवश्यकता है।
(दिनेश)