Web  hindi.cri.cn
समुद्री तूफान आलूचे से निपटने के लिए तैयार
2011-08-08 16:56:12

इस साल नम्बर नौ समुद्री तूफान आलूचा इन दिनों पूर्वी चीन के समुद्रतटों के नजदीक गुजर रहा है, जिस से चीन के कुछ समुद्रतटीय शबर बुरी तरह प्रभावित हुए। चीनी समुद्र ब्यूरो के पेईहाई भविष्यवाणी केन्द्र के अनुसार 8 अगस्त की रात आलूचा नामक समुद्री तूफान चीन के शानतुंग, हपेई व ल्याओनिन प्रांतों और थ्येनचिन शहर में प्रवेश करेगा, फिलहाल इस से निपटने के लिए विभिन्न स्थानों ने आपात कदम उठाए।

आलूचा नामक समुद्री तूफान 5 अगस्त से चीन में प्रवेश करने लगा, दक्षिण से उत्तर तक चीन के समुद्री तटीय क्षेत्र इस के चपेट में आए। भविष्यवाणी केन्द्र ने 7 अगस्त को तेज समुद्री तूफान पर पीले रंग और ऊंचे समुद्री लहर पर संतरे रंग की चेतावनी घोषित की है। अनुमान है कि समुद्री तूफान 8 अगस्त की शाम को क्रमशः पोहाई खाड़ी, पीले समुद्र, ल्याओतुंग प्रायद्वीप और शानतुंग प्रायद्वीप में प्रवेश करेगा, इस के प्रभाव में आने वाले अधिकांश क्षेत्रों में भारी वर्षा होगी और कुछ क्षेत्रों में विशेष मुसलाधार बारिश होगी, लेकिन तूफान का प्रभाव दो दिन के बाद खत्म होगा। चीनी मौसम ब्यूरो के वरिष्ठ इंजीनियर चांग लिंग ने परिचय देते हुए कहाः

समुद्री तूफान आलूचे से प्रभावित होकर चीन के पोहाई समुद्र के पूर्वी भाग, जलडमरूमध्य, पीले समुद्र के अधिकांश भाग, ल्याओनिन प्रायद्वीप व उस के समुद्रतटीय क्षेत्र, शानतुंग प्रायद्वीप व उस के तटीय क्षेत्र में 7 और 8 तीव्रता की हवा चलेगी, जहां समुद्री तूफान आलूचा गुजर रहा है, वहां समुद्र पर 9 और 10 तीव्रता की हवा चलेगी। शानतुंग प्रायद्वीप के पूर्वी भाग, ल्याओनिन प्रांत के अधिकांश भागों तथा चिनलिन प्रांत के दक्षिण भाग में भारी वर्षा होगी, कुछ स्थानों में विशेष बड़ी मुसलाधार बारिश होगी। लेकिन दो दिन के बाद समुद्री तूफान का प्रभाव खत्म होगा।

ल्याओनिन प्रायद्वीप पर स्थित ताल्यान शहर में पिछली बार आज से 15 साल पहले ताइफान समुद्री तूफान प्रविष्ट हुआ था, इस बार हालांकि आलूचा नामक तूफान ताल्यान शहर तक पहुंचते पहुंचते तेज उष्णकटिबंधी तूफान के दर्ज पर आएगा, फिर भी इस की शक्ति काफी शक्तिशाली होगी, जो ताल्यान के इतिहास में आने वाला सब से शक्तिशाली तूफान होगा। ताल्यान के मौसम विभाग के प्रथम भविष्यवाणी कर्ता ल्यू च्ये ने कहाः

यहां विभिन्न समुद्री जल क्षेत्रों में तूफान की शक्ति लगातार बढ़ती जाएगी और सब से तेज हवा की तीव्रता 12 दर्जे पर पहुंच सकेगी, और भूमि पर हवा की तीव्रता 8 और 9 दर्जे की होगी।

समुद्री तूफान से प्रभावित होने के कारण ताल्यान बंदरगाह में सभी यात्री व कार्गो जहाजों का काम बन्द कर दिया गया और विभिन्न नगरों व जिलों में तूफान से निपटने के लिए आपात कदम उठाए गए, शहर के 14 हजार मछुआगिरी जहाज बाढ़ रोकने वाली सामग्री, वाहन और कर्मियों को ले जाने के काम में लगाए गए, दूर संचार, लाइटिंग और समुद्री मार्ग दर्शन सुविधाओं के रख रखाव को मजबूत किया गया ताकि खराब मौसम में मछुवा आदि लोगों की जानी सुरक्षा की गारंटी की जाए। ताल्यान समुद्र व मत्स्य मामला ब्यूरो के डायरेक्टर ल्यू शिछाई ने कहा कि लोगों की जान की सुरक्षा प्रथम है। उन्होंने कहाः

तूफान से बचने के लिए सभी मछुवा जहाजों को बंदरगाहों में लंगर डालने को कहा गया है और जहाजों पर एक भी व्यक्ति की उपस्थिति की अनुमति नहीं है, मछुवों की जान सुरक्षा बचाव के काम में प्रथम स्थान पर है।

ताल्यान हवाई अड्डे पर भी तूफान की क्षति से बचने के लिए आपात कदम उठाए गए, वहां बाढ़ रोकथाम के लिए सामग्री, साधन, वाहन और कर्मियों को तैयारी में लगाया गया, दूर संचार व मार्ग दर्शन सुविधाओं को मजबूत किया गया ताकि बुरे मौसम में भी मार्ग दर्शन साधनों के सामान्य काम की गारंटी की जाए। हवाई अड्डे के संचालन केन्द्र के मेनेजर चो यङ ने कहाः

हमारे हवाई अड्डे पर सभी साजोसामान 8 तीव्रता वाले तेज तूफान का सामना करने केलिए समर्थ है और जल निकासी संस्थापन भी भारी मुसलाधार वर्षा के पानी निकालने का काम पूरा कर सकेगा।

आलूचा समुद्री तूफान से निपटने के लिए शानतुंग प्रांत के मौसम विभाग ने लगातार पीले रंग की चेतावनी दी। वर्तमान में सभी 20 हजार मछुआगिरी जहाजों ने बंगरगाहों में आकर लंगर डाले। वेईहाई शहर का रूनछङ इलाका तूफान से सब से बड़ा प्रभावित हुआ, वहां 25 हजार लोग सुरक्षित जगह पहुंचाए गए। 7 जुलाई को शहर के सभी दर्शनीय स्थल, मनोरंजन स्थल, समुद्रतटीय स्नानगाह और कार पार्किंग स्थलों को बन्द कर दिया गया। इस के अलावा चीन के शङली तेल क्षेत्र में प्रथम स्तर की आपातस्थिति लागू हुई, समुद्र में तेल कुओं पर सुरक्षा कर्मियों को छोड़कर सभी मजदूरों व कर्मचारियों को सुरक्षित जगह पहुंचाए गए और सभी जहाज भी बंदरगाहों में वापस लौटे।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040