स्थानीय मीडिया के अनुसार भारत में 23 जुलाई को समाप्त सप्ताह में खाद्य पदार्थों के दामों में फिर 8 प्रतिशत से अधिक उछाल आया।वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि सरकार महंगाई को 5 प्रतिशत पर लाने के उपाय कर रही है।
गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से जाहिर है कि पिछले सालों की औसत की तुलना में जुलाई में दूध की कीमत 10.26 फीसद बढ़ी,सब्जियां 10.20 फीसद महंगी हुई,अनाज की कीमत 5.13 फीसद बढ़ी और अंडे, मांस व मछली 6.66 फीसद महंगे हुए।
मौसम विभाग ने बुधवार को कहा था कि अगस्त-सितंबर के दौरान देश में मानसून के लिहाज से वर्षा 90 प्रतिशत रहेगी और इससे कुछ हिस्सों में फसलें प्रभावित हो सकती है।अर्थशास्त्रियों का कहना है कि भारतीय मौसम विभाग का यह बयान खाद्य पदार्थों की और महंगाई पर चिंता पैदा करने वाला है।