कोरिया गणराज्य के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 1 अगस्त को प्योंगयांग में कहा कि कोरिया गणराज्य बिना किसी शर्त के छह पक्षीय वार्ता में भाग लेगा।
कोरिया केद्रीय समाचार एजेंसी ने इस प्रवक्ता के हवाले से कहा, कोरिया गणराज्य के विदेश मंत्रालय के उप मंत्री किम क्ये-ग्वान ने हाल में अमेरिका की यात्रा की और अमेरिकी कोरिया गणराज्य मामले के विशेष दूत स्टीफन बोस्वोर्थ के साथ ईमानदार व रचनात्मक वार्ता की, जिसमें कोरिया गणराज्य-अमेरिका के संबंधों में सुधार,कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिरता सुनिश्चित करने व छह पक्षीय वार्ता पुनःशुरू आदि मामलों पर गहन चर्चा की।
प्रवक्ता ने कहा कि कोरिया बगैर किसी शर्त के छह पक्षीय वार्ता फिर से शुरू करने के साथ-साथ 9.19 आम बयान के रुख का भी पालन करेगा।
प्रवक्ता ने कहा कि कोरिया गणराज्य व अमेरिका ने द्विपक्षीय संबंधों के सुधार पर सहमति जताई है। दोनों पक्ष यह मानते हैं कि शांति वार्ता के माध्यम से कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु मसले का समाधान करना दोनों पक्षों के हितों के अनुकूल है और वे आगे वार्ता करने को भी तैयार हैं।
(अंजली)