अमेरिकी सीनेट ने 27 जुलाई को बिना विरोध अमरीका के वर्तमान वित्त मंत्री गेरी फ़्ये लोख्ये को औपचारिक रूप से चीन में अमरीका का नया राजदूत चुना। गेरी फ़्ये लोख्ये सभी सरकारी औपचारिकताएं पूरी कर के चीन में चीनी मूल के प्रथम अमरीकी राजदूत बने हैं।
61साल के गेरी फ़्ये लोख्ये ने बताया कि एशियाई मूल के अमरीकन के रूप में राष्ट्रपति बाराक ओबामा के द्वारा चीन स्थित अमरीकी राजदूत नियुक्त किए जाने पर उन्हें बहुत गर्व है। वह अमरीका के फ़ायदे के लिये प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि चीन स्थित अमरीकी राजदूत बनना अभी तक बाराक ओबामा के द्वारा उसे दिया गया "सबसे कठिन काम" है।
गेरी फ़्ये लोख्ये का जन्म वाशिंगटन स्टेट के सिएटल में हुआ , उनकी पैतृक जन्म भूमि ग्वांग तुंग प्रांत के टेई शान में है। और वह तीसरी पीढी चीनी मूल के अमरीकन है। येल और बोस्टन युनिवर्सिटी से स्नातक होकर वे वाशिंगटन स्टेट के राज्यपाल और अमेरीकी वित्त मंत्री बने।
(रमेश)