Web  hindi.cri.cn
चीन आर्थिक सामाजिक विकास में विज्ञान तकनीक की मात्रा बढ़ाएगा
2011-07-25 16:34:53

चीनी विज्ञान तकनीक मंत्रालय और हपै प्रांत की सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित पैताईह राष्ट्रीय वैज्ञानिक तकनीकी उपलब्धि प्रदर्शनी हाल ही में हपै प्रांत के छिनह्वांगथाओ शहर के ओलंपिक केन्द्रीय स्टेडियम में उद्घाटित हुई। प्रदर्शनी में ठोस वस्तुओं, मॉडलों और मल्टी मीडिया आदि रूपों में पिछले पांच सालों में चीन द्वारा प्राप्त विभिन्न अहम वैज्ञानिक मुद्दों को दर्शाया गया है। प्रदर्शनी से जाहिर है कि चीन देश के आर्थिक व सामाजिक विकास में विज्ञान तकनीक की मात्रा बढ़ाने की कोशिश करेगा।

पिछले पांच सालों में चीन ने चतुर्मुखी तौर पर देश की माध्यमिक व दीर्घकालीन वैज्ञानिक तकनीकी विकास योजना ( 2006-2020) को अमल में लाने की कोशिश की, फलस्वरूप विज्ञान व तकनीक क्षेत्र में निरंतर तरक्की हुई, स्वतंत्र सृजन की शक्ति उल्लेखनीय रूप से बढ़ी और देश के आर्थिक सामाजिक विकास में विज्ञान तकनीक की अहम भूमिका अच्छी तरह अदा की गयी है। चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष, चीनी विज्ञान तकनीक मंत्रालय के मंत्री श्री वान कांग ने वैज्ञानिक तकनीकी उपलब्धि प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए कहा कि मौजूदा प्रदर्शनी में मुख्यतः सृजन के जरिए विकास को बढ़ाने तथा वैज्ञानिक तकनीकी उपलब्धियों से जनजीवन की सेवा की जाने की विशेषता दिखाई पड़ती है। उन्होंने कहाः

प्रदर्शनी में ऐसी बहुत सी वैज्ञानिक तकनीकी सृजन की उपलब्धियां प्रदर्शित हुई हैं, जिन से देश के आर्थिक व सामाजिक विकास पर भारी प्रभाव पड़ा है। इस के अलावा प्रदर्शनी में वैज्ञानिक उपलब्धियों से क्षेत्रीय विकास को बढावा देने के काम भी दिखाए गए हैं और वैज्ञानिक सृजनों को उत्पादन का रूप देने पर जोर दिया गया है, जिस से क्षेत्रीय आर्थिक विकास को सीधा बढावा मिला है और अहम उत्पादों के अनुसंधान व विकास को बल मिली है।

मौजूदा प्रदर्शनी में स्वतंत्र सृजन शक्ति की उन्नति तथा उत्पादन तौर तरीकों की तेज तब्दीली का थीम रखा गया है। प्रदर्शनी में कुल 190 मुद्दे हैं । समुद्र के पानी में 7000 मीटर गहरा डाइविंग कर सकने वाले च्योलुंग नामक समानव डाइविंग यान के मॉ़डल के सामने दर्शकों की भीड़ लगी है, मौके पर चीनी जहाज निर्माण कंपनी के नम्बर 702 अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक श्री चांग वी ने कहा कि दर्शकों की जिज्ञासा शुरू से ही बड़ी दिखती है, आजकल चीनी टीवी कार्यक्रमों में च्योलुंग डाइविंग यान के कामों पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है, इसलिए दर्शकों का उत्साह और अधिक बढ़ा और उन्हों ने तरह तरह व्यवसायिक सवाल भी पूछे हैं। इस पर श्री चांग वी ने कहाः

बहुत से दर्शकों ने मुझ से पूछा कि क्या यह असली यान है?लेकिन सब से ज्यादा सवाल गोताखोरों की सुरक्षा, पानी के नीचे उन के ऊपर के जहाज के साथ कैसे संपर्क, दूर संचार के तरीके तथा यान बनाने की सामग्री के संदर्भ में है, कुछ दर्शकों ने डाइविंग की ठोस क्रिया के बारे में भी पूछा है।

चीनी विज्ञान तकनीक मंत्री वान कांग ने कहा कि वर्तमान में चीन स्वतंत्र सृजन से नयी किस्म वाले देश के निर्माण के कुंजीभूत काल में दाखिल हुआ है, इस लक्ष्य के लिए बड़ी मात्रा में वैज्ञानिक तकनीकी उपलब्धियों को उत्पादन के अमल में लाने की जरूरत है यानी आर्थिक सामाजिक विकास में विज्ञान व तकनीक की मात्रा बढ़ाने की आवश्यकता है। ताकि वैज्ञानिक तकनीकी विकास में प्राप्त उपलब्धियों को उत्पादन बढ़ाने का मुख्य कारक बनाया जाए और समुन्नत विज्ञान तकनीकों को ठोस उत्पादन के साथ घनिष्ठ रूप से जोड़ा जाए।

प्रदर्शनी में बड़ी मात्रा में ऐसे वैज्ञानिक तकनीकी मुद्दे प्रदर्शित हुए है, जिन से देश के आर्थिक सामाजिक विकास पर गहरा प्रभाव पड़ा है और जिन पर चीन का अपना बौधिक संपदा अधिकार होता है। च्योचुंग डाइविंग यान के अलावा चीन के प्रथम अंतरिक्ष प्रयोगशाला यानी स्वर्ग महल नम्बर एक का मॉडल, चंद्र सर्वेक्षण योजना के दूसरे चरण के लिए उपयुक्त चंद्र गाड़ी का मॉडल, सी 919 स्वदेश निर्मित बड़े आकार वाले यात्री विमान का मॉडल, विश्व से सब से तेज गिनती करने वाला थ्येनहे नम्बर एक नामक कम्प्यूटर और नयी पीढी के त्वरित गति वाली रेल गाड़ी के मॉडल के अलावा कृषि, पशु रोग रोकथाम के लिए टीकों के अनुसंधान व विकास, खाद्य सुरक्षा की त्वरित जांच एवं कंट्रोल तकनीक के बारे में अनेक वैज्ञानिक व तकनीकी उपलब्धियों की प्रदर्शनियां लगी है, जो देखते ही बनती है।

चीनी येनशान विश्वविद्यालय की छात्रा सुश्री चांग याली ने प्रदर्शनी देखने के बाद कहाः

प्रदर्शनी बहुत अच्छी है, इस में संशोधित जीनों के काम, मोबाइल फोन की टर्मिनल, मिट्टी रहित फसलों की खेती आदि सब कुछ है, जो जनजीवन के लिए बहुत हितकारी है, इन में विज्ञान तकनीक का स्तर काफी ऊंचा है।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040