भारत के खासखबर वेबसाईट के 12 तारीख की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय केंद्र सरकार ने हाल ही में खाद्य सुरक्षा विधेयक को मंजूरी दे दी है।
इस विधेयक के तहत भारत के 68 प्रतिशत गरीब लोग कम कीमत पर अनाज खरीद सकते हैं,जिनमें 75 प्रतिशत ग्रामीण आबादी और 50 प्रतिशत शहरी आबादी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय सलाहकार परिषद ने इसके दायरे में 75 प्रतिशत आबादी को लाने का सुझाव दिया था जिसमें 90 प्रतिशत ग्रामीण आबादी को शामिल किया जाना था। वर्तमान समय तक सरकार ने यह निर्धारित नहीं किया है कि प्रत्येक गरीब व्यक्ति को कम कीमत पर कितना अनाज दिया जाएगा। राष्ट्रीय सलाहकार परिषद ने प्रत्येक व्यक्ति को 4 किलोग्राम अनाज देने का सुझाव दिया था। जानकारों के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 3 किलोग्राम अनाज देने में कोई परेशानी नहीं है।