11 तारीख के टाईम्स ऑफ इंडिया के वेबसाईट के अनुसार भारत के केंद्र सरकार ने खाद्य आपूर्ति वाहनों में जी पी एस तकनीक लगाने पर विचार कर रही है।
इस खबर के अनुसार तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ में पहले यह प्रणाली शुरू हुई है। सफलता मिलने पर केंद्र सरकार इसे दूसरे राज्यों में भी लगाने पर जोर देगी।
जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार हरेक वाहन में करीब 15 हजार रूपये मूल्य के जी पी एस तकनीक लगाएगी। भारतीय उपभोक्ता मामले के एक अधिकारी के अनुसार तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ में इस तकनीक के प्रयोग में बड़ी सफलता मिली है। इस तकनीक से वाहन के परिचालन की निगरानी में आसानी होती है।