उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के बट्ग्राम में 11 जुलाई को हुए एक आत्मघाती हमले में तीन पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 6 व्यक्ति मारे गए और 19 से ज्यादा घायल हुए हैं।
बताया जाता है कि सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से करीब 120 किमी दूर उत्तर में एक सरकारी इमारत के पास यह हमला हुआ। एक राजनीतिक रैली में पाकिस्तान के प्रमुख राजनीतिक पार्टी पीएमएल (क्यू) से आए एक प्रांतीय अधिकारी भाषण दे रहे थे, तभी आत्मघाती आतंकी ने रैली में प्रवेश के लिए बनी एक जांच की चौकी के सामने खुद को बम से उड़ा लिया, जिससे कई लोग हताहत हो गए।
अब तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।