नेपाल में लोगों के परिवार की आय में 1 चौथाई विदेशी विप्रेषित पैसे है और 8 काउंटियों में परिवार की आय के 30 प्रतिशत से ज़्यादा है। नेपाल के गोरखापत्र वेबसाइट के मुताबिक वर्तमान में लगभग 20 लाख नेपाली नागरिक विदेश में काम करते हैं। विदेशी विप्रेषित पैसे जीएनपी का 25 प्रतिशत हैं। विप्रेषित पैसे में 49 प्रतिशत खाड़ी क्षेत्र से आते हैं, इसके अलावा 19 प्रतिशत भारत से और 12 प्रतिशत मलेशिया से।
नेपाली आप्रवासियों के संबंध में विश्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक मध्य व पश्चिम नेपाल के ज्यादातर युवा भारत में काम करते हैं, जबकि पूर्वी क्षेत्र के ज्यादातर लोग खाड़ी क्षेत्र और मलेशिया में।
(दिनेश)