Web  hindi.cri.cn
22वां विश्व जनसंख्या दिवस चीन में आयोजित
2011-07-11 15:55:59

22वां विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को चीन के थ्येनचिन शहर में आयोजित हुआ, जिस ने सारी दुनिया से जन संख्या सवाल और उस के विकास पर ध्यान देने तथा उस का समाधान करने की अपील की है। दिवस के मौके पर चीनी जन संख्या व परिवार नियोजन आयोग के मंत्री सुश्री ली पिन ने कहा कि चीन अपनी वर्तमान परिवार नियोजन नीति पर कायम रहेगा और उसे सुव्यवस्थित करने की कोशिश करेगा और जनसंख्या सवाल पर विभिन्न देशों के साथ अन्तरराष्ट्रीय सहयोग मजबूत करता रहेगा।

अनुमान है कि इस साल के अक्तूबर महीने में विश्व की कुल जनसंख्या 7 अरब बन जाएगी, इसलिए इस साल के विश्व जन संख्या दिवस का थीम संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 7 अरब आबादी वाला विश्व निश्चित किया गया, संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के एशिया प्रशांत क्षेत्र के अध्यक्ष नोबुको. होरिबे ने सीआरआई संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा कि अत्यधिक जनसंख्या होने के कारण विश्व के सामने अनेकों चुनौतियां उभरेंगी। इस पर उन्होंने कहाः

हालांकि अब विश्व जनसंख्या में वृद्धि की दर नीचे आयी है, फिर भी कुल जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 12 सालों में सारी दुनिया में एक अरब जनसंख्या की बढोत्तरी हो गयी है, यह गति बहुत तेज समझी जाती है।

वहीं, एक अरब 30 करोड़ जनसंख्या वाले देश होने के नाते चीन बराबर जनसंख्या पर नियंत्रण रखने की कोशिश करता आया है और परिवार नियोजन की सिलसिलेवार नीतियां लागू करने के परिणामस्वरूप अब विश्व जनसंख्या में चीन की आबादी का अनुपात पिछली शताब्दी के 70 वाले दशक के अंत में 22 प्रतिशत से घटकर 2010 में 19 प्रतिशत रह गयी, इस के साथ गरीब जनसंख्या में भी भारी कटौती हुई। मौजूदा जनसंख्या दिवस के मौके पर चीनी जनसंख्या व परिवार नियोजन आयोग के मंत्री ली पिन ने कहा कि भविष्य की एक अवधि में जनसंख्या चीन के आर्थिक विकास को बाधित करने वाली एक समस्या ही रहेगी और चीन के सामने जनसंख्या की गुणवता उन्नत करने तथा जन संख्या की संरचना में सुधार लाने की चुनौति खड़ी रहेगी। इस की चर्चा में उन्होंने कहाः

चीन के लिए भारी जनसंख्या होने की हालत नहीं बदली है और आर्थिक व सामाजिक विकास तथा संसाधन व पर्यावरण पर इस का बड़ा दबाव बना रहेगा, श्रम शक्ति रखने वाली जनसंख्या अब धीरे धीरे घटती जा रही है और लोगों का स्थानांतरण भी सक्रिय है और जनसंख्या में वृद्ध आबादी अधिक होने की समस्या भी बड़ी निकली है। साथ ही जनसंख्या में पुरूष व स्त्री की लिंग असमानता भी एक समस्या बन गयी है, चीनी समाज को इन समस्याओं को हल करना होगा।

ली पिन ने यह भी कहा कि चीन अपने देश की जन संख्या को संतुलित बनाने की राष्ट्रीय योजना बना रहा है और वर्तमान की परिवार नियोजन नीति पर कायम रहते हुए उसे सुधारने की कोशिश भी करेगा, निम्न जन्म दर बनाए रखने तथा जन संख्या की गुणवत्ता उन्नत करने का प्रयास करेगा। चीन सरकार अपनी जन संख्या नीति लागू करने तथा परिवार नियोजन पर अमल करने में जनसेवा और जन कल्याण पर ध्यान देता है और जन्म स्वास्थ्य और बच्चों के श्रेष्ठ विकास और बच्चों के चरित्र की शिक्षा और वृद्धों की सेवा पर महत्व देता है, ताकि जनसंख्या और सामाजिक विकास को समन्वित और संतुलित किया जा सके।

संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुमान के मुताबिक 2050 तक विश्व जनसंख्या 9 अरब 50 करोड़ तक पहुंचेगी, वृद्धि मुख्यतः विकासशील देशों में होगी, इसलिए जनसंख्या और विकास के लिए बहुत भारी चुनौति समान रूप से दुनिया के सामने आएगी। जनसंख्या दिवस मनाने के सम्मेलन में केन्या से आए सरकारी अधिकारी ओपारंया ने कहा कि केन्या जनसंख्या सवाल पर चीन से सीखना चाहता है। उन्होंने कहाः

मैं हार्दिक आशा करता हूं कि विश्व की सब से बड़ी जनसंख्या वाले देश के रूप में चीन दक्षिण दक्षिण सहयोग में सक्रिय भूमिका निभाएगा और दृढ़ता के साथ केन्या सहित विकासशील देशों को समर्थन देता रहेगा, हम चीन के साथ सहयोग के संबंध पर खासा महत्व देते हैं।

जनसंख्या दिवस मनाने के सम्मेलन में उपस्थित संयुक्त राष्ट्र, अन्तरराष्ट्रीय संगठनों और चीन स्थित दूतावासों के प्रतिनिधियों ने आशा की है कि सारी दुनिया के देश एक साथ जनसंख्या सवाल के समाधान व विकास को बढ़ावा देते हुए जनजीवन में सुधार लाने की कोशिश करेंगे।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040