Web  hindi.cri.cn
तिब्बत का जोर जीवनयापन परियोजनाओं के निर्माण पर
2011-07-05 16:56:03

दोस्तो , सामाजिक कार्य के विकास को बढावा देने के लिये तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति के पिछले 60 सालों में केंद्रीय सरकार ने 75 प्रकार वाली वित्तीय सहायता नीतियां निर्धारित कर लागू की हैं , जिस से तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की आम जनता को समूचे देश में सब से उदार जीवनयापन नीतियों से फायदा हुआ है । आज के तिब्बत में सामाजिक प्रगति हुई है , जन जीवन सुधर गया है , विभिन्न जातियों की जनता का जीवन भी काफी सुखद है , स्थानीय लोगों को ठोस रूप से आर्थिक विकास से लाभ मिला है । 

नमस्ते , हमारे च्यांग छुन गांव आने पर आप का स्वागत है ।

डेचेन ड्रोकार ल्हासा शहर की छू श्वी कांऊटी के च्यांग छुन गांव में रहने वाली है , तिब्बती जीवनयापन परियोजनाओं के निर्माण से उस के जीवन में बड़ा सुधार आया है । पहले उस का घर दूर दराज पहाड़ी क्षेत्र में बसा हुआ था , पर अब वहां से ल्हासा शहर से कुंगा हवाई अडडे की ओर जाने वाले राजमार्ग के पास स्थानांतरित हो गया । यहां बसने के बाद डेचेन ड्रोकार ने स्थानीय भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर च्यांग छुन रिवाजी पारिवारिक पर्यटन शुरु कर दिया , इस तरह उसने पर्यटकों को तिब्बती जातीय घरेलू परम्परागत संस्कृतियां प्रदर्शित करने के साथ साथ अपना जीवन स्तर भी उन्नत कर दिया है ।

उन्होंने इस की चर्चा में कहा कि अब हमें बड़ा साफ सुथरा मकान नसीब हो गया है , पर्यटकों का सत्कार करने में हम बिलकुल समर्थ हैं , इस से पर्यटक नजदीकी से हमारे जीवन को महसूस भी कर सकते हैं । मेरे पति पैसे कमाने बाहर गये हैं , मैं स्वयं घर पर पारिवारिक पर्यटन में लग गयी , ज्यादा पैसे कमाने से हमारा जीवन दिन ब दिन बढ़ता गया है ।

2006 से चीनी केंद्रीय सरकार और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार ने साथ मिलकर 17 अरब य्वान धनराशि जुटाकर स्थानीय किसानों व चरवाहों के लिये सुरक्षित आवास परियोजनाओं का निर्माण कर दिया , इस आवास परियोजनाओं से समूचे स्वायत्त प्रदेश के दो लाख 75 हजार परिवारों के 14 लाख 30 हजार किसानों व चरवाहों को लाभ हुआ है , अब वे डेचेन ड्रोकार की ही तरह नये सुरक्षित व आरामदेह मकानों में रह गये हैं ।

पिछले 60 सालों में केंद्रीय सरकार और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार ने हमेशा जन जीवन की गारंटी व सुधार को अपने काम की प्राथमिकता पर दे दी है और शिक्षा , चिकित्सा और पेंशन बीमा आदि क्षेत्रों में सिलसिलेवार उदार नीतियां जारी कीं ।

वर्तमान में तिब्बत के सभी किसानों व चरवाहों के स्कूली उम्र वाले बाल बच्चों को प्राइमरी स्कूल से हाई स्कूल तक पढ़ने का मौका मिलता ही नहीं , बल्कि हर वर्ष 2 हजार य्वान की छात्रवृत्ति भी प्राप्त होती है , इस तरह तिब्बत के सभी छात्र स्कूली फीस , पाठय सामग्री फीस और जीवन फीस पर निश्चिंत हो गये हैं ।

2010 के अंत में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने सर्वप्रथम नये आकार वाले ग्रामीण बुनियादी पेंशन बीमी प्रणाली लागू की । साथ ही शिक्षा , चिकित्सा और सामाजिक बीमा में लगातार धनराशि जुटाकर संपूर्ण सामाजिक बीमा व्यवस्था मूल रुप से स्थापित भी हो गयी है । निरंतर विकसित जीवनयापन परियोजनाओं से विशाल तिब्बती वासियों की जीवन क्वालिटी और स्तर स्पष्टतः उन्नत हो गया है ।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की कम्युनिस्ट पार्टी की कमेटी के सचिव चांग छिंग ली ने कहा कि तिब्बती वासी वर्तमान चीन में सब से ज्यादा उदार जीवनयापन नीतियों से लाभप्रद हैं । इधर सालों में हम ने मात्र जीवनयापन परियोजनाओं में कुल 52 अरब य्वान लगा दिये । शिक्षा , स्वास्थ्य व चिकित्सा और सामाजिक बीमा पर हुए खर्चों में क्रमशः 1.1 , 2.9 और 3.2 गुनों का इजाफा हुआ है । ग्रामीण क्षेत्र में मुफ्त चिकित्सा भत्ता 180 य्वान दी जाती है । हमारे यहां के आम लोग सारे देश में सब से बढ़िया उदार नीतियों से फायदा उठाते हैं ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040