Web  hindi.cri.cn
थाई आम चुनाव में फ़ू थाई पार्टी की भारी जीत
2011-07-04 16:52:40

दोस्तो , थाईलैंड में तीन जुलाई को आम चुनाव हुआ । चुनाव आयोग द्वारा 98 प्रतिशत से अधिक मतों की गिनती के अनुसार विपक्षी दल फू थाई पार्टी को इस चुनाव में बहुमत मिले हैं , जबकि सत्तारुढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी को मात्र एक तिहाई मत प्राप्त हुए । 

थाईलैंड का आम चुनाव स्थानीय समय के अनुसार तीन जुलाई के दोपहर बाद तीन बजे समाप्त हुआ, फिर समूचे देश में मत गणना का काम शुरु हो गया । रात के साढे नौ बजे के आसपास थाई केंद्रीय चुनाव आयोग ने 98 प्रतिशत मतों की गिनती के परिणाम घोषित किये , जिस के अनुसार कुल पांच सौ संसदीय सीटों में फू थाई पार्टी को 264 सीटे मिली हैं , इस तरह इस पार्टी को आम चुनाव में बहुमत प्राप्त हुए हैं , डेमोक्रेटिक पार्टी को 160 सीटें , भुमचाथाई पार्टी को 34 सीटें और चार्ट थाई पट्टना पार्टी को 19 सीटें मिलीं , जबकि अन्य सात राजनीतिक दलों को क्रमशः बाकी 34 सीटें मिलीं ।

उसी दिन रात को 8 बजे के आसपास डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष अपिसित वेचाचिवा और फू थाई पार्टी की प्रधान मंत्री उम्मीदवार यिंगलक शिनावाट ने अलग अलग तौर पर अपने अपने मुख्यालय में चुनाव के परिणामों पर बयान दिया । अपिसित वेचाचिवा के लिये ये परिणाम हालांकि काफी निराशाजनक हैं , पर फिर भी यह कोई अप्रत्याशित नहीं है , उन्होंने अपने बयान में पराजय स्वीकार कर फू थाई पार्टी और यिंगलक शिनावाट को बधाई भी दी ।

वर्तमान परिणामों से देखा जाये , डेमोक्रेटिक पार्टी ने अपना पराजय को स्वीकार कर लिया है , साथ ही मैं फू थाई पार्टी को नयी सरकार के गठन पर बधाई देता हूं , खासकर यिंगलक शिनावाट को नयी प्रधान मंत्री ही नहीं , बल्कि थाईलैंड के इतिहास में प्रथम महिला प्रधान मंत्री बनने पर भी बधाई देता हूं । पिछले दो साल में मैंने देश व जनता की सेवा करने व देश को संकट से उबारने की हरचंद कोशिश की , मुझे आशा है कि नयी सरकार देश की सुलह को बढावा देने और सारे देश की जनता को एकसूत्र में बांधने के लिये प्रयास कर देगी ।

अपिसित वेचाचिवा ने यह भी कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी विपक्षी दल के रुप में नयी सरकार के कामों की निगरानी करेगी , जरुरत पड़ने पर विभिन्न पहलुओं में सत्तारुढ़ पार्टी के साथ सहयोग करने को तैयार है । उसी रात को फू थाई पार्टी का मुख्यालय हर्षोल्लासपूर्ण लहरों में डूबा हुआ , फू थाई पार्टी के सैकड़ों समर्थकों ने मतों की गिनती को देखते हुए पार्टी की जीत पर जयजयकार किया । प्रधान मंत्री की उम्मीदवार यिंगलक शिनावाट ने फिर एक न्यूज ब्रीफिंग में सर्वप्रथम अपिसित और सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रति आम चुनाव को सुनिश्चित बनाने के प्रति आभार प्रकट किया ।

चाहे कोई भी हो, हम अधिकृत रुप से अंतिम परिणाम घोषित होने की प्रतीक्षा करेंगे , फू थाई पार्टी और मैं उन सभी वचनों व नीतियों पर अमल करने की पूरी कोशिश कर लूंगी , जिन का वायदा चुनावों के दौरान किया है , हम अपने कामों को बखूबी अंजाम देने को कृतसंकल्प हैं , ताकि जनता निराश न हो । मैं यह कहना भी चाहती हूं कि आज फू थाई पार्टी की विजय नहीं है , जबकि यह जनता ने हमारी पार्टी को मौका दिया है , हम देश व जनता की पूरी सेवा कर देंगे , पर फू थाई पार्टी के सामने भारी चुनौतियां मौजूद हैं ।

थाई केंद्रीय चुनाव आयोग के अध्यक्ष अपिचाई ने उसी रात को मतों की गिनती का सारांश निकालते हुए कहा कि इस आम चुनाव में 74 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया , जिस से विशाल मतदाताओं की मौजूदा आम चुनाव में भाग लेने की सरगर्मियों की अभिव्यक्ति हुई है , उन्हें विश्वास है कि इस चुनाव के परिणामों को अवश्य ही सभी राजनीतिक दलों का स्वीकार मिलेगा ।

केंद्रीय चुनाव आयोग संविधान के अनुसार चुनाव व मत गणना को पारदर्शी व निष्पक्ष बनाने पर कायम है , साथ ही हमें उम्मीद भी है कि इस चुनाव के परिणामों से देश में सुलह साकार होगी , ताकि देश को विकास व प्रगति करने का मौका मिल सके ।

विश्लेषकों का मानना है कि यह आम चुनाव थाईलैंड के लिये एक महत्वपूर्ण परिवर्तन है , फू थाई पार्टी के लिये अपनी सत्तारुढ़ क्षमता प्रदर्शित करने का एक अहम मौका भी है । पर सच्चे मायने में देश की सुलह व प्रगति का लक्ष्य प्राप्त करने में फू थाई पार्टी के लिये यह जरूरी भी है कि देश की सुलह को गति देने के आधार पर भिन्न भिन्न वर्गों के जनसमुदायों को एकता के सूत्र में बांधा जाये और सेना के साथ उचित समझदारी व आदान प्रदान बनाये रखा जाय़े, साथ ही भिन्न राजनीतिक दृष्टिकोण रखने वाले व्यक्तियों पर दबाव डालने या बदला लेने से बचा जाये ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040