नेपाल की सबसे बड़ी राजकीय दूरसंचार कंपनी, यानी नेपाली टेलीकॉम ने 1 जुलाई को छह देशों के लिए इंटरनेशनल कॉल दर कम करने का ऐलान किया। ये देश हैं भारत, कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन व कुवैत।
बताया जाता है कि नेपाली टेलीकॉम की इस घोषणा के बाद नेपाल की निजी दूरसंचार कंपनी, युनाईटेड टेलिकॉम लिमिटेड (यूटीएल) ने भी 1 जुलाई को ही भारत, चीन, सिंगापुर, हांगकांग, अमेरिका व कनाडा के साथ इंटरनेशनल कॉल दर घटाने की घोषणा कर दी।
(ललिता)