इस साल चीन व पाकिस्तान के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ है और चीन-पाक मैत्री वर्ष भी है। पूर्व पाक प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ ने 28 जून को पेइचिंग में कहा कि चीनी जनता के पुराने दोस्त होने के नाते उन्हें चीन की यात्रा करने पर गर्व महसूस होता है और आशा करते हैं कि दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध युवा पीढ़ी में भी लगातार विकसित होंगे।
उन्होंने कहा कि युवा देश की धरोहर हैं। चीन आने पर ही पाक युवा दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंध महसूस कर सकते हैं। ऐसी आवाजाही के जरिए युवाओं के बीच संपर्क स्थापित होगा, जिससे पाक-चीन परंपरागत मैत्री विकसित होगी।
अज़ीज़ ने कहा कि पाक व चीन के बीच गहरी पारंपरिक मैत्री है। आशा है कि दोनों देश गैरसरकारी आवाजाही, विशेषकर युवाओं व मीडिया संस्थाओं के बीच सहयोग मजबूत करेंगे।
(ललिता)