Web  hindi.cri.cn
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की राजनयिक आवाजाही समूची चीनी कुटनीति का अहम भाग
2011-06-28 17:02:45

दोस्तो , चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के अंतर्राष्ट्रीय सम्पर्क मंत्रालय के अनुसंधान कार्यालय के प्रधान व प्रेस प्रवक्ता ह्वांग ह्वा क्वांग ने 27 जून को हमारे संवाददाता के साथ विशेष बातचीत में कहा कि पिछले 90 सालों के विकास से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की कूटनीतिक आवाजाही सब से बढ़िया ऐतिहासिक दौर में है , यह अत्यंत व्यापक आदान प्रदान व आवाजाही बाहरी दुनिया को और अच्छी तरह चीन को समझने देने , विश्व का शांतिपूर्ण विकास व पारस्परिक लाभ व समान जीत प्राप्त करने के लिये मददगार है । 

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की वैदेशिक आवाजाही समूची चीनी कूटनीति का महत्वपूर्ण संगठित भाग है । चीनी कम्युनिस्ट पार्टी चीन की सत्तारुढ़ पार्टी है , पार्टी का हित व देश का हित बिलकुल एकीकृत है । वर्तमान में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी विश्व के 160 से अधिक देशों की 600 से ज्यादा राजनीतिक पार्टियों या राजनीतिक संगठनों के साथ विविध आदान प्रदान व सहयोग संबंध स्थापित कर चुकी है। ह्वांग ह्वा क्वांग ने कहा कि चीनी क्रांति , निर्माण और सुधार की पूरी विकास प्रक्रिया में पार्टी के वैदेशिक संबंध का सकारात्मक विकास पार्टी के कार्यों को सफल बनाने के बुनियादी अनुभवों में से एक है ।

उन का कहना है कि व्यापक रुप से दोस्ती बनाने और आदान प्रदान व सहयोग बढाने के जरिये हमारे सुधार व खुलेपन और देश के निर्माण के लिये एक अनुकूल पर्यावरण तैयार हो गया है , जिस से बाहरी दुनिया को हमें और ज्यादा जानने देने और सहयोग को बढावा देने में अच्छी भूमिका निभाई गयी है ।

ह्वांग ह्वा क्वांग ने परिचय देते हुए कहा कि राजनीतिक पार्टियों के बीच आदान प्रदान अपनी विशेषता व श्रेष्ठता रखता है , यह देशों के संबंधों के सतत व अनवरत विकास के लिये निश्चित सकारात्मक भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि अंतर पार्टी आवाजाही में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का अपना विशेष निर्देशक सिद्धांत है कि वैचारिक मतभेदों से परे आपसी समझदारी व सहयोग की खोज की जाये और खुले रवैये से विभिन्न देशों की नाना प्रकार वाली राजनीतिक पार्टियों के साथ व्यापक आवाजाही की जाये , यह ठीक चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की वैदेशिक आवाजाही की अलग पहचान ही है । 

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी सभी वैचारिक मतभेदों को छोड़कर देश के विकास , दूसरे देशों के साथ चीन के संबंधों के विकास के लिये भिन्न भिन्न प्रकार वाली राजनीतिक पार्टियों के साथ सम्पर्क बनाने को तैयार है , यह एक अत्यंत खुला रवैया है और अपनी खास विशेषता भी है।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना के पिछले 90 सालों में स्वाधीन्ता व स्वतंत्रता , संपूर्ण समानता , आपसी सम्मान और एक दूसरे के अंदरुनी मामलों में अहस्तक्षेप के इन चार सिद्धांतों के आधार पर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने विश्व की राजनीतिक पार्टियों के साथ आदान प्रदान व सहयोग में सकारात्मक बढ़ावा भूमिका निभायी है । पिछले 90 सालों के विकास व निर्माण के दौर में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का वैदेशिक कार्य बड़ा सफल हुआ है । वर्तमान में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने बड़े देशों व बड़ी राजनीतिक पार्टियों के साथ आवाजाही तंत्र , उच्च स्तरीय वार्तालाप , बहुपक्षीय मंच और पार्टी व देश के शासन के बारे में सैद्धांतिक संगोष्टी जैसे विविधतापूर्ण तौर तरीके भी स्थापित किये हैं ।

देशी विदेशी परिस्थितियों में हुए नये परिवर्तनों की चर्चा में ह्वांग ह्वा क्वांग ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का भविष्य चीन के भविष्य से जुड़ा हुआ है , हमें एक बेहतरीन बाहरी पर्यावरण की जरुरत है , हमारा भविष्य उज्जवल होगा ।

हमारी पार्टी का वैदेशिक कार्य देशों के संबंधों के विकास को बढावा देने का एक अहम आयाम और चीन व चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की बेहतर छवि दर्शाने का एक झरोखा बनेगा , इतना ही नहीं , वह दुनिया को पहचानने व एहसास करने , विश्व से सीखने और केंद्रीय सरकार को देश के प्रशासन व पार्टी के निर्माण के बारे में और बढ़िया निर्णायक नीतियां पेश करने का माध्यम भी होगा । कहा जा सकता है कि यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है , बहुत ज्यादा जरूरी कामों को बखूबी अंजाम देना अत्यावश्यक है । पर मेरा विचार है कि हमारी पार्टी का वैदेशिक कार्य वर्तमान अनुकूल विशाल पर्यावरण और विशेष निश्चित जरूरत में अवश्य ही चार चांद लगा देगा ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040