Web  hindi.cri.cn
खुनमिंग आयात-निर्यात मेले और चौथी दक्षिण एशियाई माल-प्रदर्शनी का शुभारंभ
2011-06-06 16:49:27

चीन का 19वां खुनमिंग आयात-निर्यात मेला और दक्षिण एशियाई देशों की तिजारी माल-प्रदर्शनी 5 जून की शाम को खुनमिंग शहर में शुरू हुई।चीनी स्टेट कांसिलर ताई पिंग-क्वो,श्रीलंकाई प्रधान मंत्री डीएम जयरत्ने और लाऊस आदि देशों से आए राजनेताओं ने उद्घाटन-समारोह में भाग लिया।

चीनी स्टेट कांसिलर ताई पिंग-क्वो ने वर्तमान आयात-निर्यात मेले और माल-प्रदर्शनी के नाम अपने बधाई-संदेश में कहा कि चीन शांतिपूर्ण विकास की राह पर दृढ़ता से आगे चलता रहेगा।चीन का विकास पास-पड़ोस के देशों और दुनिया के अन्य देशों के लिए भी सुअवसर माना जाना चाहिए।चीन सरकार अपने युननान प्रांत को दक्षिण-पश्चिम की ओर द्वार खोलने के मुख्य अड्डे के रूप में बनाने की गति तेज करने का अहम निर्णय लिया है।युननान विदेशों के लिए चीन के द्वार खुलने का मुख्य रास्ता है,जिसका चीनी सीमांत क्षेत्रों में खुलेपन के स्तर को उन्नत करने में ऊंचा स्थान है।श्री ताई पिंग क्वो ने कहा,

`खुनमिंग आयात-निर्यान मेला चीन के युननान, सछ्वान,छुंगछिंग,क्वेचो,क्वांगशी और तिब्बत आदि प्रांतों,स्वायत्त प्रदेश व केंद्रशासित शहर द्वारा केंद्र सरकार के समर्थन के सहारे संयुक्त रूप से निर्मित विश्व स्तर पर एक क्षेत्रीय वाणिज्यिक मंच है।`

ताई पिंग-क्वो का कहना है कि यह मेला और दक्षिण एशियाई देशों की तिजारती माल-प्रदर्शनी चीन और दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों,चीन और दक्षिणी एशियाई देशों ,चीन और पश्चिमी एशियाई देशों के बीच दोस्ताना आवाजाही और परस्पर लाभ वाले सहयोग के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं।

जानकारों ने कहा है कि चालू आयोजन को और ज्यादा खुला और अंतर्राष्ट्रीकृत बनाने की खातिर इससाल से खुनमिंग आयात-निर्यात मेले की वह व्यवस्था फिर से चालू की गई है,जिसके तले संबंधित पक्ष पारी-पारी से मेले की मेजबानी करते हैं।वर्तमान मेले के अध्यक्ष का पद सछवान प्रांत संभाल रहा है।दक्षिण एशियाई देशों की माल-प्रदर्शनी और चीन—दक्षिण एशिया व्यापार मंच के लिए भी पहली बार विषयक देश और अध्यक्ष-देश वाली व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया गया है।

श्रीलंका के प्रधान मंत्री डीएम जयरत्ने ने उद्घाटन समारोह पर भाषण देते हुए कहा कि दक्षिण एशिया और चीन के व्यापार संबंध का लंबा इतिहास है ।इधर कुछ वर्ष पारस्परिक सहयोग व समझ के कारण द्विपक्षीय व्यापार व निवेश फिर समृद्ध होने लगा ।उन्होंने बताया कि चीन व दक्षिण एशिया की आबादी विश्व की कुल आबादी की एक तिहाई है ।2अरब 80 करोड लोगों से एक विशाल बाजार बन गया है ,जिस ने भावी विकास के लिए एक बडी गुंजाइश प्रदान की है ।खुन मिंग आयात-निर्यात मेला चीन दक्षिण एशिया सहयोग बढाने का मंच है ।उन की आशा है कि वर्तमान व्यापार मेला चीन व दक्षिण एशिया के बीच आपसी आर्थिक सहयोग का अच्छा मौका सिद्ध होगा और क्षेत्रीय एकता को बढावा मिलेगा ।उन्होंने कहा ,

`वाणिज्य जगत के लोगों का एकत्र होने और इस से पैदा व्यावहारिक व अहम विकास मौके के सहारे खुन मिंग व्यापार मेला अंतरराष्ट्रीय समुदाय में एक ब्रैंड बन गया है ।वह चीन व एशिया यहां तक कि पूरे विश्व के लिए व्यापार मौका ढूंढने का अहम मंच बन गया है।`

देशी व विदेशी मेहमानों की उपस्थिति में ताई पिंग क्वो ने 19वें खुन मिंग आयात-निर्यात मेले व चौथी दक्षिण एशियाई माल-प्रदर्शनी के उद्घाटन की घोषणा की ।उन्होंने कहा ,

`अब मैं 19वें खुन मिंग आयात-निर्यात मेले व चौथी दक्षिण एशियाई माल प्रदर्शनी के उद्घाटन की घोषणा करता हूं ।`

ध्यान रहे कि वर्ष 1993 से खुन मिंग में 18 साल तक यह व्यापार मेला आयोजित हुआ है ।वर्तमान मेले ने पारस्परिक संपर्क व आवाजाही , सहयोग और समान विजय की थीम पर जोर लगाया है और दक्षिण पूर्वी एशिया तथा दक्षिण एशिया के उन्मुख उस की क्षेत्रीय विशेषता अधिक स्पष्ट हुई है।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040