Web  hindi.cri.cn
चीन में सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान पर पाबंदी
2011-05-31 16:51:49

31 मई को विश्व स्वास्थ्य संगठन का 24वां विश्व नॉ स्मॉकिंग डे है। सूत्रों के मुताबिक वर्तमान चीन में हर साल धूम्रपान से जुड़ने वाले रोगों से मरने वालों की संख्या 12 लाख से अधिक होती है यानी औसतः प्रतिदिन कोई 3000 लोग धूम्रपान के कारण दम तोड़ देते हैं। इसलिए चीन में सार्वजनिक स्थलों में धूम्रपान पर पाबंदी का सवाल व्यापक ध्यानकर्षक हो गया है। लेकिन संबंधित विशेषज्ञों का कहना है कि सार्वजनिक स्थलों में धूम्रपान पर पाबंदी के सामने बड़ी चुनौति खड़ी हुई है और चीन धूम्रपान पर पाबंदी के बारे में कानून बनाने और उसे अमल में लाने की भरसक कोशिश करेगा।

पेइचिंग शहर के शच्येनशान डिस्ट्रेक्ट में रहने वाली स्कूली छात्रा ल्यू ने कहा कि उसे जिस चीज से सब से नफरत है, वह यह है कि कोई उस के आसपास सिगरेट पीता है। उसने कहाः

धूम्रपान के बारे में मुझे कटु अनुभव हुआ था, एक बार मां बाप के साथ मैं टेक्सी पर घूमने जा रही थी, लेकिन टेक्सी में तंबाकू की दुर्गंध असहनीय थी। रेस्ट्रांट में धूम्रपान मनाही के चिन्ह तो लगाए गए है, पर कुछ ही लोग अनदेखी करके सिगरेट की धुआं उड़ाने नहीं छोड़ते, ऐसे वक्त मैं जरूर जान बचाने के लिए खाना छोड़ देती हूं।

इस साल, विश्व नॉ स्मॉकिंग डे का थीम है तंबाकू नियंत्रण ढांचागत संधि, जिस का मकसद लोगों को आस पास के दूसरों के धूम्रपान से हानि पहुंचने से बचाया जाना है। यह संधि का एक अहम विषय भी है। असल में चीन विश्व का सब से बड़ा तंबाकू उत्पादक देश, उपभोक्ता देश और इस की हानि के सब से बड़ा शिकार भी है। चीन में 30 करोड़ से अधिक लोग सिगरेट पीते हैं , उन के धूम्रपान से हानि के शिकार लोगों की संख्या 74 करोड़ पहुंचती है, जबकि सार्वजनिक स्थलों में धूम्रपान चीनियों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाला सब से बड़ा कारक है।

इधर के सालों में चीन में सरकार और धूम्रपान विरोधी लोग बराबर धूम्रपान पर पाबंदी लगाने के लिए कोशिश कर रहे हैं । 2009 में चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने विभिन्न स्वास्थ्य चिकित्सा व्यवस्थाओं से पूर्ण तौर पर धूम्रपान पर पाबंदी लगाने की मांग की, 2010 में शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों में धूम्रपान पर पाबंदी लगाने का निर्देश दिया। इस साल की पहली मई से नयी संशोधित सार्वजनिक स्थलों में स्वास्थ्य प्रबंधन नियमावली के मुताबिक देश भर में कमरों, सार्वजनिक स्थलों और सार्वजिनक बसों व अन्य यातायात स्थलों में पूरी तरह धूम्रपान की पाबंदी लगेगी। इस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के वरिष्ठ अधिकारी फेए रै ने कहा कि इस से चीन का संकल्प जाहिर हुआ है।

चीन समझ गया है कि धूम्रपान पर पाबंदी देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। चीन सरकार ने इसे अमल में लाने का वादा किया और विश्व स्वास्थ्य संगठन की संधि व कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प किया है। चीन की इस कोशिश से हर साल लाखों लोगों की जान बचायी जाएगी । विश्व भर में तंबाकू से उत्पन्न होने वाले रोगों व मृत्यों को रोकने में चीन ने भी अपना योगदान दिया है।

फिर भी चीन में सार्वजनिक स्थलों में धूम्रपान पर पाबंदी की कोशिश के सामने अनेक चुनौतियां हैं। चीनी रोग नियंत्रण केन्द्र की ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस मसले पर चीन के पास कानून कायदे की कमी है और अब तक मकानों और सार्वजनिक स्थलों में पूर्ण रूप से धूम्रपान पर पाबंदी के बारे में कोई औपचारिक विधेयक नहीं बनाया गया, जो स्थानीय नियमावली बनायी गयी और लागू होती है, उन के और संधि के विषयों में बड़ा अन्तर होता है। साथ ही चीन में धूम्रपान पाबंदी के लिए निगरानी व न्यायिक व्यवस्था भी नहीं है और न्यायिक निकाय भी कायम नहीं हुआ, इसलिए सार्वजनिक स्थलों में धूम्रपान पर नियंत्रण नहीं किया जा सकता है।

चीनी धूम्रपान नियंत्रण संघ की उपाध्यक्षा सुश्री श्यु ने कहा कि उन का संघ चीन में धूम्रपान नियंत्रण कानून को बढ़ावा देगा। सुश्री श्यु ने कहाः

धूम्रपान नियंत्रण कानून के क्षेत्र में कानून कायदे का स्तर नीचा है और दंडात्मक नियम नहीं है। धूम्रपान की हानि पर अधिक समझ नहीं हो पाने की स्थिति में कानून का सहारा लेना बहुत जरूरी है।

ताजा सर्वेक्षण के अनुसार चीन में सार्वजनिक स्थलों में धूम्रपान पर पाबंदी का समर्थन करने वाले लोगों की संख्या 80 प्रतिशत से अधिक है। इस से जाहिर है कि चीन में धूम्रपान पाबंदी के लिए कार्य भारी और रास्ता लम्बा है , सार्वजनिक स्थलों में धूम्रपान पाबंदी का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए विभिन्न तबकों की समान कोशिशों की आवश्यकता है।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040