Web  hindi.cri.cn
लीबिया पर नाटो के हमले बढ़े और सीजफायर केलिए अफ्रीकी संघ की कोशिश जारी
2011-05-30 16:05:09

लीबिया में सरकारी सेना और सरकार विरोधी सशस्त्र शक्तियों के बीच लड़ाई अब भी गतिरोध में बनी रही है, ऐसे मौके पर 29 मई को ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने ऐलान किया है कि लीबिया के खिलाफ हवाई हमलों में नाटो अर्थ पैनेट्रैटर बम का इस्तेमाल करेगा, ताकि लीबिया के मजबूत ठिकानों और भूमिगत संस्थानों को नष्ट किया जाए। इस बीच दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जुमा 30 मई को लीबिया की यात्रा पर आएंगे, वे अफ्रीकी संघ की ओर से सीजफायर के लिए मध्यस्थता करेंगे। इन दोनों तरफ की कोशिशों से अखिरकार लीबिया की गतिरोध में पड़ी स्थिति को तोड़ा जा सकेगा या नहीं, वह अब व्यापक ध्यानाकर्षण बन गया है।

29 मई को लीबिया के पश्चिम भाग में मिसराता शहर और पहाड़ी इलाके में सरकारी सेना और सरकार विरोधी सशस्त्र शक्तियों के बीच लड़ाइयां जारी रही हैं । मिसराता में एक सरकार विरोधी विद्रोही ने बताया कि उन्हों ने युद्ध में विजय पायी है और सरकारी सेना के एक टैंक को अपने कब्जे में ले लिया गया तथा कई सरकारी सैनिकों को मार गिराया गया है। उधर, जिन्तान कस्बे में सरकारी सेना ने दस से अधिक राकेट दागे, पर अभी हताहती की खबर नहीं मिली।

देश के पश्चिम भाग में सरकारी विरोधी टुकड़ियों ने जिन कई शहरों पर कब्जे जमाए है, उन्हें बिजली की सप्लाई लाइन गद्दाफी सर्मथक सेना ने काट दी है, परिणामस्वरूप वहां बिजली व पानी की आपूर्ति कट गयी, मिसराता समेत अनेक पश्चिमी शहरों में मानवतावादी हालात अत्यन्त बदतर हो गयी तथा बिजली, पानी और खाद्यन्न की कमी बेहद गंभीर पड़ी।

लीबिया के पूर्वी भाग में गद्दाफी सेना और विरोधी सशस्त्र शक्तियों के बीच 29 तारीख को एजदाबिया से लेकर ब्रेगा तक जबरदस्त संघर्ष जारी रहा।

इस के दौरान, नाटो की गठबंधन सेना ने इन दिनों लीबिया पर हवाई हमलों में जोर पकड़ा। 28 मई को दिन की सैन्य कार्यवाहियों में ब्रिटिस लड़ाकू विमानों ने सटीक गाइडेड हथियारों से गद्दाफी के बैब अल आजिजिया परिसर में निर्मित चौकी टावर को तबाह कर दिया। 29 मई को ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने अपने वक्तव्य में कहा कि ब्रिटिश सेना बंकर बस्टर बम को लीबिया के खिलाफ हवाई हमलों में शामिल करेगा। जानकारी के अनुसार इस प्रकार का बम एक टन भारी है जो अति मजबूत इमारत और दीवार को भेद करने में दक्ष है । अब इस प्रकार के बम नाटो के हवाई अड्डे में पहुंचाये जा चुके हैं और हर वक्त हमलों में इस्तेमाल किया जा सकता है।

अर्थ पैनेट्रैटर बम के इस्तेमाल का लक्ष्य़ बताते हुए ब्रिटिस रक्षा मंत्री फॉक्स ने 29 तारीख को स्पष्ट किया कि ब्रिटेन और नाटो के अन्य देश इन दिनों लीबिया के खिलाफ अपनी फौजी कार्यवाहियों में जोर पकड़ने जा रहे हैं, उस का मकसद गद्दाफी सत्ता के किसी सदस्य की व्यक्तिगत सुरक्षा के खिलाफ नहीं है, बल्कि इन लोगों को एक स्पष्ट संकेत भेज देना है। संभव है कि खुद गद्दाफी इस चेतावनी की अनदेखी करेंगे, पर उन के नजदीकी लोग विवेकतापूर्ण विकल्प कर सकेंगे। जाहिर है कि फॉक्स के कथित संकेत का मतलब यह है कि गद्दाफी के पतन का दिन निकट आ रहा है। दो महीनों के हवाई हमलों से लीबिया की राजधानी त्रिपोली में गद्दाफी के निवास आजिजिया कैंप तो बुरी तरह बर्बाद हो गया है, किन्तु गद्दाफी को शारीरिक चोट नहीं हुई, वे अब भी सत्ता छोड़ने को तैयार नहीं हैं। साफ है कि इस प्रकार के गतिरोध को तोड़ने के लिए नाटो अवश्य ही अपने हमलों को तेज करेगा।

इसी बीच, दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जुमा भी पूर्व योजना के मुताबिक 30 मई को लीबिया पहुंचेंगे और विभिन्न पक्षों के साथ युद्धविराम के लिए मध्यस्थता करेंगे। सूत्रों के अनुसार इस बार जुमा अफ्रीकी संघ की उच्च संकट कमेटी के सदस्य की हैसियत से त्रिपोली का दौरा करेंगे और गद्दाफी से मिलेंगे। विगत अप्रैल में जुमा ने अफ्रीकी संघ के प्रतिनिधि मंडल को लेकर लीबिया में सीजफायर के लिए कोशिश की थी, लेकिन उस में खास उपलब्धि नहीं मिल पायी। गद्दाफी सत्ता छोड़ने से इनकार करते हैं, जबकि विरीधी पक्ष इसे युद्धविराम की पूर्व शर्त मानता है।

अब तक दोनों पक्षों में से किसी में अपना यह रूख नहीं बदला, इसलिए अनुमान किया जा सकता है कि जुमा की मौजूदा कोशिश में भी कोई खासी प्रगति नहीं मिल सकेगी। फिर भी लीबिया संकट के समाधान में अफ्रीकी संघ की भागीदारी संकट के शांतिपूर्ण समाधान के लिए अहम है और वह सीजफायर के लिए सकारात्मक भूमिका अदा कर सकेगी। लीबिया सरकार ने भी बलपूर्वक कहा कि संकट का कोई भी समाधान अफ्रीकी संघ के माध्यम से होना चाहिए, चूंकि लीबिया अफ्रीका का देश है और वह अफ्रीकी संघ के ढांचे से बाहर आने वाले किसी भी सुझाव को खारिज कर देगा।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040