Web  hindi.cri.cn
चीन के नम्बर तीन फूंग युन बी मौसम उपग्रह की अहम भूमिका
2011-05-26 17:14:26

 दोस्तो , 26 मई को चीनी राष्ट्रीय रक्षा ज्ञान विज्ञान उद्योग ब्यू्रो ने पेइचिंग में खुद निर्मित नम्बर तीन फूंग युन बी मौसम उपग्रह सौंपने की रस्म आयोजित की , मौके पर इस मौसम उपग्रह के निर्माता चीनी अंतरिक्ष ज्ञान विज्ञान ग्रुप कम्पनी ने विधिवत रुप से ग्राहक चीनी मौसम ब्यूरो को सौंप दिया । चीनी मौसम ब्यूरो के उप प्रधान यू रु छुन ने कहा कि नम्बर तीन फुंग युन मौसम उपग्रह न सिर्फ विपत्तियों को रोकने और घटाने तथा जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने के लिये निहायत जरूरी है , बल्कि चीनी मौसम कार्य के अंतर्राष्ट्रीय स्थान को उन्नत करने के लिये भी अत्यावश्यक है । 

नम्बर तीन फुंग युन बी मौसम उपग्रह खुद चीन द्वारा निर्मित सूर्य की समकालीन कक्षा वाला नया मौसम उपग्रह है , उस का उपयोगी वर्ष तीन साल का है । गत पांच नवम्बर को नम्बर तीन फुंगयुन बी मौसम उपग्रह चीन के थाइ य्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में नम्बर छांग चंग चार वाहक राँकेट से पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया । पिछले आधे साल के परीक्षण से पता चला है कि इस मौसम उपग्रह पर लगे सभी उपकरणों ने सामान्य रुप से काम किये हैं , उतारी गयी तस्वीरें और आंकड़े भी बेहतर हैं , इस मौसम उपग्रह की प्रमुख क्षमता और लक्ष्य अनुसंधान के तकाजे से मेल खाते हैं । चीनी मौसम उपग्रह व्यूरो के राष्ट्रीय उपग्रह मौसम सेवा केंद्र के प्रधान यांग चुन ने नम्बर तीन फुंगयुन बी मौसम उपग्रह की विशेषता का उल्लेख करते हुए कहा  नम्बर तीन फुंगयुन मौसम उपग्रह की सब से बड़ी विशेषता यह है कि वह सारी दुनिया में उपयुक्त है , क्योंकि वह सारी पृथ्वी की पू्री मौसम तस्वीर पेश करने में समर्थ है , वह प्रतिदिन दो बार सारी पृथ्वी की मौसम तस्वीर वापस भेजता है , इस प्रकार दो मौसम उपग्रहों से दिन में चार बार पृथ्वी की मौसम तस्वीर प्राप्त की जाती है यानी 6 घंटे के भीतर ही समूची पृथ्वी की पूरी मौसम तस्वीर मिल सकती है , इसलिये यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण सुफल ही है , जबकि चीन के अन्य रिमोट उपग्रह इस के काबिल नहीं हैं । वर्तमान दुनिया में कोई भी उपग्रह इतनी सूक्ष्म तस्वीर उतारने में सक्षम नहीं है , यह नम्बर तीन फुंगयुग बी मौसम उपग्रह की सब से महत्वपूण विशेषता ही है ।

नम्बर तीन फुंगयुन बी मौसम उपग्रह चीन की दूसरी पीढ़ी वाले ध्रुवीय मौसम उपग्रहों का दूसरा उपग्रह है , उस के सफल प्रक्षेपण के बाद 2008 में प्रक्षेपित नम्बर तीन फुंगयुन ए मौसम उपग्रह के साथ प्रथम बार चीनी ध्रुवीय मौसम उपग्रहों ने डबल उपग्रह सर्वेक्षण नेट कायम कर दिया गया है , जिस से 12 घंटे से घटकर 6 घंटे के भीतर ही सारी पृथ्वी की पूरी मौसम तस्वीर देखने को मिलती है , साथ ही मौसम संकट की निरीक्षण क्षमता भी एक गुना बढ़ गयी। चीनी राष्ट्रीय रक्षा ज्ञान विज्ञान उद्योग ब्यूरो के उप प्रधान हू या वी ने इस का परिचय देते हुए कहा कि नम्बर तीन फुंगयुन मौसम उपग्रह ने पांच बड़ी तकनीकी उपलब्धियां प्राप्त कर ली हैं   इस नये आकार वाला मौसम उपग्रह एकाकी रिमोट तस्वीर से भौगोलिक पर्यावरण के बहुदेशीय सर्वेक्षण तक, आँप्टिकल रिमोट से माइक्रोवेव रिमोट तक , देश के भीतर से पृथ्वी के ध्रुवों तक और सिंगल उपग्रह से डबल उपग्रह सर्वेक्षण नेट तक के सभी काम करने में अत्यंत उपयुक्त है , उस ने मौसम की भविष्यवाणी , संकटों को रोकने व घटाने और पर्यावरण के निरीक्षण में अहम भूमिका निभायी है ।

नम्बर तीन फुंगयुन बी मौसम उपग्रह न केवल चीन में संकटों को रोकने व घटाने और पृथ्वीव्यापी जलवायु परिवर्शन का मुकाबला करने में अहम भूमिका निभाता है , बल्कि सारी दुनिया में प्राकृतिक विपत्तियों को कम करने में भी बढावा भूमिका निभाय़ेगा । चीनी मौसम ब्यूरो के उप प्रधान यू रु छुन ने कहा नम्बर तीन फुंगयुन बी मौसम उपग्रह ने चीनी मौसम उपग्रह का अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव और चीनी मौसम उपग्रह का अंतर्राष्ट्रीय स्थान बढ़ा दिया है , विश्व मौसम संगठन ने उसे पृथ्वीव्यापी व्यावसायिक मौसम उपग्रह सर्वेक्षण जाल में भी शामिल कर दिया है , अब वह सारी दुनिया के उपग्रह सर्वेक्षण व्यवस्था का एक अहम सदस्य बन गया है , जिस से पृथ्वी के सर्वेक्षण के लिये महत्वपूर्ण योगदान अभिव्यक्त हुआ है ।

रिपोर्ट के अनुसार नम्बर तीन फुंगयुन मौसम उपग्रह चीनी 12 वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान सब से बड़ी नागरिक अंतरिक्ष परियोजनाओं में से एक है , अभी नम्बर तीन फुंगयुन ए और बी मौसम उपग्रह छोड़े गये हैं , योजनानुसार और चार इसी प्रकार वाले उपग्रह छोड़े जाएंगे , ताकि चीनी नागरिक अंतरिक्ष कार्य को तेजी से बढावा दिया जा सके ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040