Web  hindi.cri.cn
तिब्बत में युगांतरकारी प्रगति
2011-05-19 15:52:55

इस साल चीन के तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति की 60वीं वर्षगांठ है। इस के उपलक्ष्य में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार के अध्यक्ष पैडमा त्रिनली ने 19 मई को पेइचिंग में न्यूज ब्रिफींग बुलाई। उन्हों ने कहा कि पिछले 60 सालों में तिब्बत के आर्थिक व सामाजिक विकास में युगांतरकारी प्रगति हुई है, वर्तमान समय तिब्बत के इतिहास में सब से अच्छा काल रहा है। आइंदे, तिब्बत जन जीवन को सुधारने तथा उसे गारंटी देने के काम पर प्राथमिकता देगा, विभिन्न जातियोंकी एकता व सामाजिक स्थिरता बनाए रखने की कोशिश करेगा तथा तिब्बती जनता के सुखमय जीवन की रक्षा करेगा।

23 मई 1951 को चीन की केन्द्रीय सरकार और तत्कालीन तिब्बती स्थानीय सरकार ने पेइचिंग में तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति के तरीकों के बारे में समझौते पर हस्ताक्षर किए, इस तरह तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति घोषित की गयी।

तिब्बत सरकार के अध्यक्ष पैडमा त्रिनली ने कहा कि उसी समय से लेकर अब तक बीते 60 सालों में तिब्बत एक गरीब, बंदद्वार और पिछड़े इलाके से पिंड छुड़ा कर एक सभ्य, प्रगतिशील और विकसित व समृद्ध समाज में परिणत हो गया और तिब्बत का कायापलट हुआ है। 2010 में पूरे प्रदेश में सकल उत्पादन मूल्य वर्ष 1951 से 110 गुने से अधिक बढ़ा और किसानों व चरवाहों की औसत शुद्ध वार्षिक आय 4100 य्वान तक पहुंची। इस पर श्री पैडमा ने कहाः

निशुल्क चिकित्सा सेवा के आधार पर ग्रामीण और चरगाह क्षेत्रों की चिकित्सा व्यवस्था में सारे प्रदेश के किसान और चरवाह शामिल हो चुके हैं। तिब्बतियों की औसत आयु भी 59 वर्ष पहले की साढे 35 साल से बढ़ कर अब 67 साल हो गयी है। तिब्बत में श्रेष्ठ परंपरागत संस्कृति और धार्मिक विश्वास का सम्मान किया जाता है और उस की रक्षा की जाती है, पोताला महल, जोखांग मठ और लोपुलिन्खा उद्यान विश्व सांस्कृतिक विरासों की सूची में सम्मालित किए गए हैं, तिब्बती भाषा में अध्ययन, उपयोग, संरक्षण व विकास पर विशेष महत्व दिया जाता है तथा धार्मिक विश्वास की स्वतंत्रता सुनिश्चित की गयी है और धर्मालंबियों की धार्मिक कार्यवाहियों को पूरी तरह सुनिश्चित किया गया है।

श्री पैडमा.त्रिनली ने कहा कि वर्तमान में तिब्बत की जन संख्या 60 साल पहले की 11 लाख 40 हजार से बढ़कर 30 लाख हो गयी,जिस में 90 प्रतिशत से अधिक तिब्बती लोग हैं। इस के अलावा हान जाति की आबादी 8 प्रतिशत तथा ह्वी, मनपा व लोपा आदि अल्पसंख्यक जातियों की कुल जनसंख्या 1 फीसदी है। तिब्बत में जनता अपने भाग्य के आप मालिक हैं और उन के अधिकारों की ठोस गारंटी की गयी है। तिब्बत में वर्तमान विभिन्न स्तरीय जनप्रतिनिधि सभाओं में तिब्बती व अन्य जातीय प्रतिनिधियों की संख्या 94 प्रतिशत से अधिक है।

पिछले 60 सालों में केन्द्रीय सरकार ने तिब्बत को समर्थन व सहायता देने में लगातार बड़ा निवेश किया। आंकड़ों के मुताबिक तिब्बत को केन्द्र के प्रत्यक्ष पूंजी निवेश 1 खरब 60 अरब य्वान दर्ज हुए और तिब्बत को दी गयी वित्तीय भत्ता की राशि तीन खरब य्वान हुई, औसत वार्षिक वृद्धि दर 22 प्रतिशत रही। श्री पैडमा ने कहा कि भविष्य में तिब्बत सरकार जनजीवन के सुधार व गारंटी पर प्राथमिकता देगी और किसानों व चरवाहों की आमदनी बढ़ाने पर विशेष ध्यान देगी। इस पर उन्होंने कहाः

तिब्बत की भूमि विशाल है, जनसंख्या कम, इसलिए सार्वजनिक सेवा के लिए दायरा बहुत बड़ा और जरूरी पूंजी अधिक होती है। ऐसे में जनजीवन को सुधारने का काम कठिन है। इस काम को पूरा करने के लिए हम ने ये लक्ष्य पेश किए है जिस के तहत 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान आठ क्षेत्रों में सफलता पाने की भरसक कोशिश की जाएगी, यानिकि रास्ता निर्माण, बिजली सप्लाई, दूर संचार व्यवस्था, टीवी व प्रसारण, गोबर गैस के विकास, सुन्दर पर्यावरण के निर्माण तथा डाक तार सेवा जैसे आठ कामों में उपलब्धियां प्राप्त की जाएंगी और प्रदेश के सभी घरों में ये आठ सेवाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। सब से पहले मार्ग निर्माण व बिजली सप्लाई पर महत्व दिया जाएगा।

इनके अलावा तिब्बत में शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक गारंटी में भी निवेश बढ़ाया जाएगा। शिक्षा को लीजिए, वर्तमान में तिब्बत के सभी शहरों, कस्बों और गांवों व चरगाहों में किन्डरगार्टन से लेकर हाई स्कूल तक पढ़ाई, आवास और खाने-पीने के सभी खर्च सरकार उठाती है।

श्री पैदमा.त्रिनली ने कहा कि तिब्बत में हमेशा विभिन्न जातियों की समान समृद्धि व विकास की नीति लागू होती है, विकास में प्राप्त उपलब्धियों का सभी जातियों के लोग साझा करते हैं। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार आर्थिक विकास व जनता की समृद्धि को गारंटी देने के साथ साथ जातीय एकता व सामाजिक स्थिरता बनाए रखने की कोशिश करती है। और मुश्किल से प्राप्त सुखमय जीवन की रक्षा करती है। उन्होंने कहाः

तिब्बत को स्थिरता व विकास की आवश्यकता है। तिब्बत सरकार और तिब्बती जनता दोनों इस के लिए आश्वस्त है और सक्षम भी है। सामाजिक स्थिरती व निरंतर विकास की रक्षा हमारी समान अभिलाषा है और समान लक्ष्य भी है।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040