26वां विश्व विद्यार्थी ग्रीष्म खेल समारोह इस अगस्त में दक्षिण चीन के शन चन शहर में आयोजित होगा ।180 से अधिक देशों व क्षेत्रों के 13000 से अधिक युवा खिलाडी इस गेम्स में भाग लेंगे और 24 खेलों की 306 इवेंटों की स्पर्द्धा में उतरेंगे।
इस मई के शुरू में हमारे संवाददाता ने 26वें युनिवर्सियाड के मेजबान शहर के चीनी कम्युनिस्ट पार्टी समिति के सचिव वांग रोंग के साथ एक साक्षात्कार किया ।वांग रोंग ने इस युनिवर्सियाड की तैयारी व मुख्य धारणा की चर्चा की ।
वांग रोंग ने बताया कि चार साल की कोशिशों के बाद अब शन चन इस खेल समारोह के आयोजन के लिए तैयार हो चुका है ।शन चन युनिवर्सियाड स्टेडियमों की कुल संख्या 63 है ।इन में से अधिकांश पुराने खेल संस्थापन हैं ।अवश्य ही उन का सुधार व अपडेट किया गया है ।खेल गांव व शन चन खाडी में स्थित कुछ स्टेडियम नये हैं ।उन का फंक्शन संपूर्ण है और वे शन चन की प्रतीकातमक इमारतें बन गये हैं ।अब अधिकांश स्टेडियम परीक्षात्मक संचालन के दौर में दाखिल हुए हैं ।वांग रोंग के अनुसार अब तक 120 से अधिक देशों व क्षेत्रों ने इस गेम्स में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की है ।अनुमान है कि अंत में 180 से अधिक देशों व क्षेत्रों के 13000 से अधिक खिलाडी व अधिकारी इस गेम्स में भाग लेंगे ,जो युनिवर्सियाड के इतिहास में एक नया रिकार्ड होगा ।
स्वयंसेवा की चर्चा करते हुए वांग रोंग ने कहा कि अब तक प्रतियोगिताओं से सीधे रूप से जुडने वाले स्वयंसेवकों की संख्या 50 हजार जा पहुंची है ,जिन में से 28 हजार विश्वविद्यार्थी हैं ।शहर के स्वयंसेवक 2 लाख 50 हजार हैं और पूरे समाज के स्वयंसेवक 10 लाख हैं ।कहा जा सकता है कि पूरा शहर युनिवर्सियाड की सेवा करेगा ।
वांग रोंग ने बताया कि इस अप्रैल युनिवर्सियाड में भाग लेने वाले विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों के नेताओं ने शन चन में एक बैठक की ।इस दौरान उन्होंने स्टेडियमों का दौरा किया और विभिन्न पहलुओं के स्थिति का निरीक्षण किया ।उन्होंने शन चन की तैयारियों का उच्च मूल्यांकन किया ।उन्होंने विश्वास भी प्रकट किया कि शन चन युनिवर्सियाड का पैमाना सब से बडा और स्तर सब से ऊंचा होगा ।
15 अप्रैल को शन चन ने पहली बार इस युनिवर्सियाड का मुख्य नारा सार्वजनिक बनायी यानी यहां से शुरू होकर अतुल्य होगा । इस नारे की चर्चा करते हुए वांग रोंग ने कहा कि कोई भी शहर ,जो ऐसी बडी अंतरराष्ट्रीय खेल इवेंट का आयोजन करता है ,अतुल्य इवेंट करने की पूरी कोशिश करेगा ।चीन में हुए पेइचिंग ऑलंपिक ,शांग हाइ विश्व मेला और क्वांग चाओ एशियाड सब शानदार रहा ।इन के बाद विश्व विद्यार्थी खेल समारोह होगा ।हम इसे भी शानदार बनाने की प्रयास करेंगे ।लेकिन हम जो चाहते हैं ,वह अलग बात है ।क्योंकि युनिवर्सियाड की अपनी विशेषता है और शन चन एक विशिष्ट शहर है ।हम अलग पहलुओं पर ध्यान देंगे।
वांग रोंग ने कहा कि युनिवर्सियाड युवाओं का भव्य समारोह है और खिलाडी विद्यार्थी हैं ।मेजबान शहर के नाते शन चन एक मंच स्थापित करना चाहते हैं ।इस मंच में न सिर्फ शक्ति व कौशल दिखाया जाएगा ,बल्कि उसे विभिन्न देशों के खिलाडियों के लिए आदान प्रदान करने ,एक दूसरे से सीखने और समझदारी गहराने का मंच बनना चाहिए ।हम आशा करते हैं कि शन चन में होने वाला युनिवर्सियाड इस पक्ष में अधिक शानदार होगा ।अवश्व इस की पूर्वशर्त है कि विभिन्न प्रतियोगिताएं सफलता से चलेंगी ।
दूसरा ,विश्व के बडे बडे शहरों में शन चन एक युवा शहर है और एक विशिष्ट शहर भी ।चीन के सुधार व खुलेपन की खिडकी के नाते पिछले तीस साल में शन चन ने आधुनीकिकरण ,शहरीकरण व औद्योगीकरण में कमाल किया है ।विश्व के विभिन्न स्थानों के युवाओं को इस शहर के प्रति बडी जिज्ञासा है ।हम चाहते हैं कि इस युनिवर्सियाड के जरिय शन चन की शोभा दिखायी जाएगी और विभिन्न देशों व क्षेत्रों के युवा शन चन व चीन के सुधार व खुलेपन के बारे में अधिक जानकारी पाएंगे ।
तीसरा ,एक रचनाशील व जवान शहर के नाते शन चन इस युनिवर्सियाड के आयोजन में नया तरीका व नया माडल ढूंढना चाहता है । इस युनिवर्सियाड की तैयारी में हम ने सरलता ,पर्यावरण हितैषी ,खिलाडियों व नागरिकों के इंटरऐक्शन जैसे सिद्धातों पर जोर लगाया ।हम ने एक बडी अंतरराष्ट्रीय खेल के आयोजन ,शहर के अंतरराष्ट्रीकरण और जनजीवन के सुधार को जोड दिया है ।
वांग रोंग ने बताया कि हम मुख्य तौर पर उपरोक्त तीन पहलुओं में मुख्य नारा यहां से शुरू होकर अतुल्य होगा प्रतिबिंबित करेंगे ।आशा है कि यह धारणा अधिक लोकप्रिय होगा और युनिवर्सियाड के दौरान उस का प्रचार प्रसार होगा ।
वांग रोंग ने बताया कि एक बडे खेल इवेंट के मेजबान शहर के नाते प्रतियोगिताओं के आयोजन की सफलता सब से बुनियादी मांग है ।लेकिन मेजबान शहर के नाते यह स्वाभाविक है कि वह इस इवेंट से कुछ प्राप्त कर सकेगा ।इस दृष्टि से एक तरफ शन चन युविवर्सियाड के आयोजन से अपनी छवि का प्रचार करना और अपना नाम बढाना चाहता है ।दूसरी तरफ वह देखना चाहता है कि इस खेल इवेंट के आयोजन से शहर के ढांचागत संस्थापन व जन जीवन में सुधार लाया जाएगा।
वांग रोंग ने कहा कि इस युनिवर्सियाड की तैयारियों में शन चन ने बडी उपलब्धियां प्राप्त की हैं । उदाहरण के लिए ढांचागत यातायात संस्थापनों में बडा सुधार आया है ।इस जून के अंत में शन चन में मैट्रो की कुल लंबाई 178 किलोमीटर होगी ,जिस में 150 से अधिक मैट्रो लाइन नवनिर्मित होगी ,जिस से शन चन का सार्वजनिक यातायात स्तर काफी हद तक उन्नत होगा ।
युनिवर्सियाड की तैयारी में शन चन ने मार्गों ,पुरानी इमारतों व विभिन्न कालोनियों की मरम्मत व सजावट के लिए बहुत काम किये हैं । कहा जा सकता है कि युनिवर्सियाड की तैयारी से शन चन शहर की छवि ,पर्यावरण और जनजीवन की गुणवत्ता की उन्नति को बढावा मिला है ।मसलन जल पर्यावरण के सुधार में शन चन ने 15 अरब य्वान की पूंजी लगायी ।युनिवर्सियाड आने से पहले शन चन दो हजार ऐसी बसें संचालन में लाएंगी ,जिस में नये ऊर्जा का प्रयोग होगा ।
साक्षात्कार के अंत में वांग रोंग ने बताया कि युनिवर्सियाड के आयोजन से शन चन के नागरिकों का आत्मविश्वास व हौसला बढेगा और शन चन को अधिक प्यार करेंगे ।