पाकिस्तानी पुलिस ने 13 मई को कहा कि उसी दिन सुबह उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के चारसादा क्षेत्र के एक सीमा-सुरक्षा-बल प्रशिक्षण केंद्र के पास दो आत्मघाती बम हमले हुए, जिनमें अब तक 70 से अधिक लोग मारे गए और अन्य 80 लोग घायल हुए हैं। पाकिस्तान के तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी लेने की घोषणा की है।
स्थानीय पुलिस ने कहा कि बमों से लदी एक मोटर-साइकिल और एक कार से सीमा-सुरक्षा-बल प्रशिक्षण केंद्र के दरवाजे़ के पास विस्फोट हुए, जिस से 12 वाहन नष्ट हुए और 63 नए सुरक्षा व्यक्ति मारे गए हैं। इस के अलावा 10 नागरिक भी मारे गए हैं।
2 मई को अल कायदा के सरगना बिन लादेन की मौत होने के बाद यह पाकिस्तान में हुई सबसे बड़ी पैमाने वाली आतंकवादी घटना है। इस के पहले अल कायदा और तालिबान ने बदला लेने के लिये आतंकी हमले करने की घोषणा की थी।(देव)