Web  hindi.cri.cn
चीन महंगाई प्रवृति पर रोक लगाने में सफल
2011-05-11 16:22:58

दोस्तो , चीनी राष्ट्रीय सांख्यकि ब्यूरो ने 11 मई को अप्रैल माह के समग्र आर्थिक आंकड़े जारी किये । राष्ट्रीय सांख्यकि ब्यूरो के प्रवक्ता शंग लाई युन ने कहा कि दाम बढ़ने की प्रवृति पर प्रारम्भिक तौर पर रोक लगाने में सफल हुआ है , पर दाम बढने का दबाव फिर भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता , दामों की तेज वृद्धि के नियंत्रण को समग्र नियंत्रण की प्रधानता पर रखना जरूरी है । 

गत अप्रैल में चीनी नागरिकों का उपभोक्ता दाम यानी सी पी आई गत वर्ष की समान अवधि से 5.3 प्रतिशत बढ़ गया है , पर यह आंकड़ा गत मार्च से थोड़ा बहुत कम हो गया है । जबकि औद्योगिक उत्पादन मूल्य यानी पी पी आई गत वर्ष की समान अवधि से 6.8 प्रतिशत अधिक है , जो मार्च से 0.5 प्रतिशत गिर गया है ।

चीनी राष्ट्रीय सांख्यकि ब्यूरो के प्रवक्ता शंग युन लाई ने इस का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकारी दाम नियंत्रित नीति व कदम प्रारम्भिक रुप से सफल हुए हैं।

दाम बढ़ने की आम प्रवृति प्रारम्भिक रुप से काबू में पायी गयी है , दामों के नियंत्रण के बारे में सरकारी नीतियां व कदम भी सफल हुए हैं । अप्रैल माह की सी पी आई की वृद्धि दर गत वर्ष की समान अवधि से गिर गयी है , अप्रैल में पी पी आई में भी गत मार्च से 0.5 प्रतिशत की गिरावट आयी है , इस के अलावा अन्य संबंधित दामों में हालांकि कुछ वृद्धि हुई है , पर वृद्धि रफ्तार फिर भी धीमी हो गयी है । यह बहुत अच्छा है ।

गत अक्तूबर से लेकर अब तक चीन सरकार ने चीजों के दामों को स्थिर बनाने , खासकर जन जीवन से जुड़ने वाले खाद्य पदार्थों और साग सब्जियों के दामों को नियंत्रित करने की हरचंद कोशिश की है । केंद्र सरकार और विभिन्न स्थानीय सरकारों ने परिवहन फीस को कम या माफ करने और कृषि फसलों की बुवाई को स्थिर व विस्तृत करने जैसे कदम भी उठा दिये हैं । इस से पहले साग सब्जियों के दामों में तेज वृद्धि आयी है , पर अप्रैल में साफ मौसम व बढ़ती सप्लाई की वजह से यह वृद्धि दर स्पष्टतः काफी कम हो गयी है । शंग लाई युन ने कहा कि खाद्य पदार्थों का अप्रैल की सी पी आई पर पड़ने वाला प्रभाव कम हो गया है , पर चीन में दामों के आम स्तर को स्थिर बनाने का दबाव फिर भी कम नहीं है ।

देश विदेश की स्थिति की दृष्टि से देखा जाये , तो चीजों के दाम बढने का दबाव फिर भी काफी बड़ा बरकरार रहा है । बाहर से आयातित मुद्रास्फीति दबाव काफी भारी भी है । क्योंकि कुछ देश तरलता बहा देने में लगे हुए हैं , समग्र नीतियों में कोई बदलाव नहीं आया है , तरलता पर्याप्त होती है । देश के भीतर श्रमिकों की लागत व कच्चे मालों के दाम बढ़ने की प्रवृति अल्प समय में काबू में पाना भी असम्भव है , इसलिये दाम बढ़ने का दबाव फिर भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता , चीजों के दामों में हद से ज्यादा वृद्धि के नियंत्रण को समग्र नियंत्रण की प्रधानता पर रखना अत्यावश्यक है ।

इसी दिन सार्वजनिक दूसरे आंकड़ों से पता चला है कि चीनी औद्योगिक उत्पादन सतत रुप से बढ़ता है , अचल पूंजी निवेश और भूमि जायदाद विकास में तेज इजाफा बना रहा है । अप्रैल में सामाजिक उपभोक्ता चीजों की कुल फुटकर रकम 13 खरब य्वान से अधिक है , जो गत वर्ष की समान अवधि से 17 प्रतिशत बढ़ गयी है , लेकिन उस की वृद्धि दर गत मार्च से थोड़ा बहुत धीमी पड़ गयी है। शंग लाई युन ने कहा कि उपभोग चीनी आर्थिक विकास को बढावा देने का तत्व भी है ।

हमारे विश्लेषण के अनुसार वाहनों और मकानों से संबंधित फर्निचरों , घरेलू विद्युत यंत्रों और निर्माण सामग्री जैसे उत्पादनों में काफी बड़ी गिरावट आयी है , जिस से उपभोक्ता चीजों की कुल फुटकर रकम समान अवधि की तुलना में काफी तेजी से घट गयी है । यह गिरावट समग्र नियंत्रण से उत्पन्न हुई है । साथ ही कुछ प्रेरणादायक नीतियों की वापसी से सामान्य सुधार सामने आया है , यह युक्तियुक्त भी है । आर्थिक विकास के उपभोक्ता गुजाइश जैसे संबंधित तत्वों की दृष्टि से देखा जाये , आइंदे में उपभोग में तेज बढ़ोत्तरी बनी रहेगी ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040