Web  hindi.cri.cn
भूकम्प ग्रस्त वन छ्वान क्षेत्र का पुनर्निर्माण कार्य
2011-05-10 17:08:03

दोस्तो , 12 मई 2008 को पश्चिम चीन के सछ्वान प्रांत के वन छ्वान क्षेत्र में हुए तगड़े भूकम्प से जान माल का भारी नुकसान हुआ है । अभी तक भूकम्प ग्रस्त सछ्वान , शेनशी और कानसू प्रांतों ने गत दो वर्षों के प्रयासों के जरिये भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों में 95 प्रतिशत का पुनर्निर्माण कार्य पूरा कर लिया है । चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग के अधिकारी ने कहा है कि आगामी सितम्बर के अंत तक उक्त क्षेत्रों में तमाम पुनर्निर्माण कार्य पूर्ण रुप से पूरा होगा ।

चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग के उप प्रधान मू हुंग ने दस मई को पेइचिंग में हुई एक न्यूज ब्रीफिंग में जताया कि वर्तमान तक भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों के पुनर्निर्माण कार्य में निर्णायक विजय प्राप्त हो चुकी है । (

अब तक भूकम्प के बाद जो पुनर्निर्माण कार्य पूरा हुआ है , वह कुल योजनाबद्ध परियोजनाओं का 95 प्रतिशत बनता है , साथ ही कुल योजनाबद्ध पूंजी निवेश का 95 प्रतिशत भी अमल में लाया गया है । फलतः कुछ गम्भीर तबाह कांऊटियों , कस्वों व गांवों में नया निखार आया है । शहरी व ग्रामीण रिहायशी मकानों , स्कूलों व अस्पतालों और सार्वजनिक आधारभूत संस्थापनों का निर्माण पूरा होने के साथ साथ अन्य निर्माणधीन परियोजनाएं भी अंतिम दौर में प्रविष्ट हो गयी हैं ।

प्रारम्भिक योजनानुसार अभी तक 19 लाख से अधिक ग्रामीण मकानों का पुनर्निर्माण और 40 लाख से अधिक ग्रामीण मकानों का मरम्मत कार्य पूरी तरह पूरा हो गया है , जबकि नव निर्मित स्कूलों और स्वास्थ्य संस्थाओं की संख्या भी योजना से 90 प्रतिशत अधिक है ।

चीन के सछ्वान , कानसू और शेनशी इन तीन प्रांतों में कुल एक लाख 30 हजार वर्गकिलोमीटर विशाल 51 गम्बीर तबाह क्षेत्रों का पुनर्निर्माण कार्य योजनाबद्ध रुप से हो रहा है । सितम्बर 2008 में नुकसान के आकलन , वैज्ञानिक पुष्टि और व्यापक जन समुदाय की रायों के अनूसार चीनी राज्य परिषद ने भूकम्प के बाद वनछ्वान की पुनर्निर्माण योजना और शहरी व ग्रामीण रिहायशी मकानों और व्यवस्थाओं के निर्माण समेत दस विशेष योजनाएं निर्धारित कीं ।

सभी योजनाओं के निर्धारण व कार्यांवयन के दौरान सरकार ने सुविधापूर्ण जन जीवन , सुरक्षा और पारिस्थितिकि संरक्षण को प्राथमिकता पर दे दी है । गम्भीर नुकसान हुए वन छ्वान क्षेत्र में भूकम्प प्रकोप और पारिस्थितिकि संरक्षण एक दीर्घकालिक सवाल है । शेनशी प्रांत के हान चुंग क्षेत्र में भूकम्प प्रकोप भी काफी सक्रिय है । शेनशी प्रांत के उप गवर्नर चांग त्से लिन ने संवाददाता से कहा कि वे अब स्थानीय वासियों को स्थानांतरित करने की कोशिश में हैं ।

पुनर्निर्माण के दौरान हमारा जोर कुछ भूतत्वीय संकटों के समाधान पर लगा हुआ है । मसलन दक्षिण शेनशी प्रांत के कुछ क्षेत्रों में भूकम्प संकट काफी सक्रिय है , इसे ध्यान में रखकर शेनशी प्रांतीय सरकार ने स्थानीय वासियों को दूसरे सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित करने की योजना बनायी । यह एक ऐसी भारी जन जीवन परियोजना है , जो 6 लाख परिवारों के 24 लाख व्यक्तियों से संबंधित है । हम आगामी दस सालों में इस योजना को पूरा करने को तैयार हैं ।

भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों के पुनर्निर्माण के दौरान अक्तूबर 2009 में परामर्श संस्था के करीब सौ विशेषज्ञों ने स्थानीय जांच पड़ताल के जरिये दस विशेष परियोजनाओं के कार्यांवयन का मध्यमकालीन आकलन किया । उन का मानना है कि भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों में उत्पादन व जीवन स्थिति में स्पष्टतः सुधार हुआ है ,आर्थिक व सामाजिक स्थिति स्थिर है और स्थानीय वासी पुनर्निर्माण कार्य की रफ्तार व सफलता पर काफी संतुष्ट हैं । साथ ही विशेषज्ञों ने परियोजनाओं की असंतुलित कार्यांवयन गति और क्वालिटी पर सवाल उठाये हैं ।

उप प्रधान मू हुंग ने इस की चर्चा में कहा कि संबंधित विभागों ने रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद तदनुरुप कदम भी उठा दिये हैं । गत मार्च तक पुनर्निर्माण कार्य की हालत आम तौर पर बढ़िया है , इस में कोई भारी सुरक्षा और क्वालिटी मामला प्रकाश में नहीं आया । इनेगिने रिहायशी मकानों की क्वालिटी समस्या भी ठीक समय पर हल हो गयी है ।

सछ्वान प्रांत के भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों में पुनर्निर्माण लक्ष्य साकार होने के बाद पुनरुत्थान योजना एक दूसरा जोर बन गया है । स्थानीय सरकारों ने स्थानीय वासियों की रोजगारी और गरीबी उन्मूलन जैसे सवालों के समाधान के बारे में योजना बनायी है । सछ्वान प्रांत के उप गर्वनर व्ई हुंग ने कहा इस योजना में स्थानीय औद्योगिक विकास , रोजगारी और गरीबी उन्मूलन के लिये अनुकूल निश्चय निर्धारित किये गये हैं , आगामी तीन से पांत सालों के भीतर एक हजार दो सौ गरीब गांवों को गरीबी से छुटकारा दिलाने में तीन अरब य्वान की धन राशि लगायी जायेगी ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040