पाक सरकार ने अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के उत्तरी शहर अबोटाबाद में छिपे होने की जांच कराने का आदेश दिया है। पाक प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी ने 9 मई को संसद में भाषण देते हुए यह जानकारी दी।
गिलानी ने माना है कि पाकिस्तानी खुफ़िया एजेंसियों के पास बिन लादेन के ठिकाने से संबंधित पर्याप्त सूचनाएं उपलब्ध नहीं हैं। लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तानी आईएसआई ने एफ़ बी आई को बिन लादेन के ठिकाने की महत्वपूर्ण सूचना दी। उन्होंने कहा कि इधर के वर्षों में आईएसआई ने अल कायदा के लगभग चालीस से अधिक प्रमुख नेताओं का गिरफ़्तार किया। इसलिये आईएसआई की कार्यप्रणाली पर संदेह नहीं करना चाहिए।
वहीं पाकिस्तानी वायु सेना ने भी इसकी पुष्टि की कि पाक सेना ने अमेरिकी युद्धक विमान के अपने देश के हवाई क्षेत्र में घुसकर कर लादेन को मारने की कार्रवाई की जांच भी शुरू कर दी है। पहली जांच के परिणाम के मुताबिक अमेरिकी युद्धक विमानों के पाक सीमा में प्रवेश करते समय पाकिस्तान के पश्चिमी सीमा पर लगे रडार में कोई अलग स्थिति नहीं दिखाई दी। वहीं पाक सेना अमेरिका की इस कार्रवाई के बारे में और आगे जांच करेगी।
(रमेश)