चीनी प्रधानमंत्री वन च्यापाओ ने 7 से 9 मई तक स्छ्वान के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए वहां पुनर्निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। 9 मई को दोपहर बाद उन्होंने तु चांग यान शहर में आयोजित सम्मेलन में स्छ्वान, शानशी, गानसु आदि भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण कार्य और संबंधित विभागों के सहायता कार्य की प्रशंसा की।
वन च्यापाओ ने कहा कि वर्तमान में पुनर्निर्माण का मुख्य काम पूरा हो गया है। भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में नागरिकों के आवास की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। सार्वजनिक सेवा सुविधाओं का स्तर काफी हद तक उन्नत हुआ है। बुनियादी सुविधाओं की गारंटी शक्ति भी स्पष्ट रूप से सुधरी है। उद्योगों का भी भारी विकास हो रहा है। लोगों की मानसिक स्थिति बेहतर हो रही है। आर्थिक व सामाजिक विकास और लोगों के बुनियादी उत्पादन व दैनिक जीवन का स्तर भूकंप से पहले से बेहतर है।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हमें पुनर्माण के परिणाम को मजबूत करने की जरूरत है। वहीं भूकंप प्रभावित क्षेत्रों की विकास शक्ति बढ़ाने, पीड़ित लोगों को वस्तुगत कठिनाइयों का समाधान करने में सहायता, आपदा से निपटने की शक्ति उन्नत करने के साथ-साथ बेहतर घरों का निर्माण किया जाना चाहिए।
(मीनू)