पाकिस्तान के अल-कायदा के प्रमुख बिन लादेन को आसरा देने की निंदा करना न्यायपूर्ण नहीं है।सऊदी अरब की यात्रा कर रहे पाक गृह मंत्री रहमान मलिक ने 9 मई को यह बात कही।
मलिक ने संवाददाताओं से कहा कि पाक खुफ़िया एजेंसी ने सबसे पहले अल-कायदा के एक सरगना के मोबाईल के सीम कार्ड के ज़रिये बिन लादेन से जुड़ी जानकारी प्राप्त की।मलिक के अनुसार पाकिस्तान भी आतंकवाद का शिकार है।बिन लादेन के मारे जाने के बाद पाक राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी,प्रधानमंत्री युसुफ़ रज़ा गिलानी, मलिक को खुद तथा सेना के व सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों को मौत की चेतावनी मिली है।
(लिली)