चीनी सहायक वाणिज्य मंत्री छो होंग के नेतृत्व में चीनी आउटसोर्सिंग सेवा प्रतिनिधि मंडल ने अप्रेल के तीसरे हफ्ते में भारत की यात्रा की थी। यात्रा के दौरान श्री छो होंग ने भारतीय वाणिज्य और उद्योग विभाग के सहायक मंत्री और संचार व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के उप मंत्री के साथ क्रमश: वार्ता की। दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय आर्थिक व्यापार संबंध को मज़बूत करने, सूचना प्रौद्योगिकी व सोफ्टवेयर की आउटसोर्सिंग सेवा क्षेत्र में सहयोग का विस्तार करने पर विचार-विमर्श किया।
बैंगलोर की यात्रा के दौरान श्री छो होंग ने टी सी आई समेत आदि प्रसिद्ध आउटसोर्सिंग उद्योगों का निरीक्षण दौरा किया और उन्होंने भारतीय उद्योगों का चीन में निवेश का विस्तार करने के लिए स्वागत किया।इस के अलावा श्री छो होंग ने ह्वा वे बैंगलोर अध्ययन केन्द्र की यात्रा की और अध्ययन केन्द्र से चीन-भारत आर्थिक व्यापार सहयोग में योगदान देने की मांग की।(देव)