पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रज़ा गिलानी ने 8 मई को चीन-पाक राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कहा कि चीन को विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल हुई है। चीन विकासशील देशों के लिए एक मिसाल है। पाकिस्तान के साथ विकास के अनुभव साझा करने पर पाकिस्तान चीन का आभारी है।
पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास ने चीन-पाक राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ यानी चीन-पाकिस्तान मैत्री वर्ष के मौके पर 8 मई को इस्लामाबाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। गिलानी ने भाषण देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और नवाचार, विशेषकर नेताओं की बुद्धिमानी और दूरदर्शिता के चलते चीन विश्व में दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। पाकिस्तान इतना सौभाग्यवान है कि वह चीन से सफल अनुभवों को सीख सकता है।
गिलानी ने कहा कि चीन पाकिस्तान का सबसे अच्छा व सबसे विश्वस्त दोस्त है, जिस पर पाकिस्तान बहुत गर्व करता है। पाकिस्तान किसी भी समय चीन को समर्थन देता रहेगा। उन्होंने कहा कि चीन व पाकिस्तान एक दूसरे का सम्मान करते हैं और घनिष्ठ सहयोग करते हैं। दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक मैत्री है। इस तरह का संबंध विश्व में एकमात्र है। गौरतलब है कि वे इस महीने चीन की यात्रा करेंगे।
(मीनू)