पूर्वी रात्रि नामक कॉन्सर्ट 4 मई की रात को कोलकाता की नगरपालिका में आयोजित हुई। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एम के नारायणन, कोलकाता स्थित चीनी जनरल कौंसुलर चांग लिचोंग, भारत के विभिन्न जगतों के 400 लोगों ने कॉन्सर्ट में भाग लिया। यह चीन-भारत आवाजाही वर्ष की सिलसिलेवार गतिविधियों में से एक है और उसका विषय रविंद्र नाथ टैगोर की 150 वीं जयंती मनाना है।
राज्यपाल नारायणन ने कहा कि चीन व भारत के बीच आपसी सम्मान, आपसी समझ व सहअस्तित्व की अवधारणा ने दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक बातचीत व विचारों के आदान-प्रदान को बढ़ावा दिया है।
चांग लिचोंग ने कहा कि टैगोर चीनी जनता के दोस्त रहे हैं और चीन-भारत मैत्री का प्रतीक है। चीनी व भारतीय प्रसिद्ध संगीतकारों ने टैगोर की जयंती के मौके पर पहली बार कोलकाता में एक साथ कार्यक्रम पेश किए और चीन व भारत की ऐतिहासिक मैत्री का सिंहावलोकन करने का मौका दिया, जिससे चीन व भारत की मैत्री में नयी जीवन-शक्ति का संचार हुआ।
(मीनू)