पिछले साल जुलाई से इस साल अप्रैल तक पाकिस्तान में खाद्य पदार्थों की कीमतों में 18 प्रतिशत से ज़्यादा की वृद्धि दर्ज की गयी। जिसमें सब्जियों के दामों में सबसे ज्यादा 35 प्रतिशत से भी अधिक की बढ़ोतरी हुई। पाक राजकीय सांख्यिकी विभाग के प्रमुख आसिफ़ बजुह ने हाल में इसकी जानकारी दी।
इस्लामाबाद में आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में आसिफ़ ने पिछले वित्तीय वर्ष में आवश्यक चीज़ों व संबंधित वस्तुओं की कीमतों से ज़ुड़ी रिपोर्ट दी। रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ़ गत मार्च व अप्रैल में वस्तुओं का मूल्य सूचकांक 1.62 प्रतिशत अधिक रहा। आवश्यक चीज़ों के दामों में तेज़ वृद्धि से लोगों के जीवन पर व्यापक प्रभाव पड़ा। इससे पैदा सामाजिक सुरक्षा सवाल से लोग चिंतित हैं।
(ललिता)