भारत सरकार के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार 2010 से 2011 तक के वित्तीय वर्ष में भारत का निर्यात तेज़ गति से बढ़ने के साथ 2 खरब 45 अरब 86 करोड़ डॉलर तक पहुंचा है जो पिछले साल की समान अवधि से 37.55 प्रतिशत अधिक है।इंजीनियरिंग व मशीन,तेल,आभूषण और दवा आदि उद्योगों में तेज़ इज़ाफ़ा हुआ है।समाचार हिन्दू में इस आशय की रिपोर्ट प्रकाशित हुई है।
भारतीय निर्यात संगठनों के संघ के निदेशक रामू एस. देओरा के अनुमान के मुताबिक 2011 से 2012 तक वित्तीय वर्ष में भारत की निर्यात राशि 3 खरब डॉलर से अधिक हो जाएगी।
(लिली)