Web  hindi.cri.cn
चीनी व पाक नौ सैनिक बेड़ों का प्रथम समुद्री डाकू विरोधी युद्धाभ्यास
2011-04-25 16:45:36

श्रोता दोस्तो , अदन खाड़ी और सोमालियाई समुद्री क्षेत्र में मिशन निभागने वाले चीनी व पाक नौ सैनिक बेड़ों ने हाल ही में समुद्री डाकू विरोधी संयुक्त युद्धाभ्यास आयोजित किया । इस युद्धाभ्यास के में दोनों देशों के रक्षक जहाजों ने संदिग्ध छोटे युद्ध पोतों को भगाने , हेलिकोप्टरों को जहाज पर उतारने , विशेष टुकड़ियों के सैनिकों के हेलिकोप्टरों से उतारने , हेलिकोप्टरों द्वारा वायु मंडल में राहत बचाव और लोजिस्टिकस आदि विषयों का अभ्यास किया ।

चीनी वन चओ नामक जहाज और पाकिस्तान के हाईबार जहाज ने बारी बारी से कमान युद्ध पोत का काम संभाला । पाकिस्तान के हाईबार युद्ध पोत के उप कप्टान नवमान रफिक ने इस की चर्चा में कहा कि चीनी नौ सैनिक बेड़े को मौजूदा संयुक्त युद्धाभ्यास करने का अर्थ है कि चीनी नौ सेना के साथ मिलकर समुद्री डाकूओं का विरोध करने की क्षमता को उन्नत किया जाये ।

उन का कहना है कि चीन व पाकिस्तान दोनों देशों की नौ सेनाओं का सहयोग बहुत पुराना हो गया है , यह संयुक्त युद्धाभ्यास दोनों देशों की नौ सेनाओं के बीच सहयोग व आदान प्रदान बढाने का अच्छा मौका है , दोनों देशों की नौ सेनाएं समुद्री डाकूओं विरोधी क्षमता बढाने के लिये एक दूसरे से सीख सकती हैं ।

चीन के वनचओ जहाज , मा आन शान जहाज और सहस्र टापू झील जहाज और पाकिस्तान के हाईबार जहाज ने इस संयुक्त युद्धाभ्यास में भाग लिया है । युद्धाभ्यास के दौरान चीन व पाकिस्तान दोनों देशों के सैनिक पर्यवेक्षकों ने अलग अलग तौर पर अपने नौ सैनिक काफिलों के अनुभवों , काफिलों की कार्यसूचियों , फारमूलों , स्थानीय सर्वेक्षणों का परिचय दिया ।

चीनी नौ सेना के आठवें बेड़े के कमांडर हान श्याओ हू ने परिचय देते हुए कहा कि गत माह में चीनी काफिले ने पाकिस्तान के कराची शहर में हुए शान्ति 11 नामक बहुदेशीय समुद्री फौजी अभ्यास में भाग लिया । इसी आधार पर चीन व पाकिस्तान ने प्रथम बार अदन खाड़ी में समुद्री डाकूओं विरोधी संयुक्त युद्धाभ्यास आयोजित किया , इस संयुक्त युद्धाभ्यास के जरिये चीनी नौ सैनिक काफिले का स्तर उन्नत हो गया है ।

पाक नौ सेना को अंतर्राष्ट्रीय सहयोग में बहुत ज्यादा अनुभव प्राप्त हुए हैं , जबकि हमारे आठवें बेड़े द्वारा शान्ति 11 नामक बहुदेशीय समुद्री फौजी अभ्यास और मौजूदा संयुक्त युद्धाभ्यास में भाग लेने से चीनी नौ सेना कमान करने और अधिकतर अभ्यास मुद्दों को पूरा करने में निपुर्ण हो गयी है । इसी प्रकार के युद्धाभ्यासों के जरिये चीनी नौ सेना की लड़ाई क्षमता , खासकर अदन खाड़ी और सोमालियाई समुद्री क्षेत्र में चीनी काफिले का रक्षा स्तर उन्नत किया जा सकता है , जिस से इसी जहाजरानी मार्ग पर अपने देश के जहाजों व व्यक्तियों की सुरक्षा को सुनिश्चित होगा ।

नवमान रफिक का मानना है कि वर्तमान में अदन खा़ड़ी और सोमालियाई समुद्री क्षेत्र में विभिन्न देशों के नौ सैनिक काफिलों का मिशन नियमित हो गया है । ऐसी स्थिति में चीनी व पाक नौ सेनाएं आइंदे समुद्री डाकूओं के विरोध में और गहरा सहयोग कर सकती हैं । 

मौजूदा चीनी पाक संयुक्त युद्धाभ्यास के जरिये दोनों देशों के नौ सैनिक काफिले विशेष संग्राम दलों और हेलिकोप्टरों आदि लड़ाइयों में सहयोग को मजबूत बना सकते हैं , ताकि समुद्री डाकूओं के खिलाफ कार्यक्रम को और स्पष्ट हो सके । इस के अलावा सूचिनाओं के आदान प्रदान व सहाभोग के माध्यम से दोनों देशों की नौ सेनाएं समुद्री डाकूओं विरोधी संघर्ष में और सक्षम होंगी ।

वर्तमान में सोमालियाई समुद्री डाकूओं की गतिविधियां दिन ब दिन भीषण रुप ले रही हैं , इतना ही नहीं , गतिविधियों का दायरा भी लगातार बढ़ता गया है और उन का साज सामान व रणकौशल भी पहले से अधिक मजबूत हो गया है ।

इसे ध्यान में रखकर हान श्याओ हू ने जोर देते हुए कहा कि चीनी नौ सैनिक काफिला पहले की ही तरह खुलेपन , व्यवहार और सहयोग का रुख अपनाकर अन्य देशों के नौ बेड़ों के साथ आवाजाही व सहयोग को बढाकर समान रुप से अदन खाड़ी व सोमालियाई समुद्री क्षेत्र की सुरक्षा व स्थिरता को सुनिश्चित बनाने को कृतसंकल्प है ।

हान श्याओ हू ने कहा कि हम सूचिनाओं के आदान प्रदान , सैनिकों के सहयोग और एक दूसरे की सहायता आदि क्षेत्रों में सहयोग को सुदृढ़ बना देंगे । इस के अलावा अदन खाड़ी क्षेत्र में हमारे आठवें काफिले का मिशन मात्र 590 समुद्री मील लम्बे जहाजरानी मार्ग पर ही है , पर अन्य जहाजरानी मार्गों पर हमें अंतर्राष्ट्रीय नौ सैनिक सहयोग करने की जरुरत भी है ।

चीनी नौ सेना के आठवें बेड़े ने इस माह की 15 तारीख को अवरोधन , सिगनल बमों के जरिये तीन खेपों के संदिग्ध छोटे जहाजों को भगा दिया , जिस से साधारण जहाजों की रक्षा की गयी है ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040