Web  hindi.cri.cn
पहली तिमाही में चीन में उद्योगों की अच्छी शुरूआत
2011-04-20 15:56:00

इस साल की पहली तिमाही में चीन के औद्योगिक उत्पादन की अच्छी शुरूआत हुई और आर्थिक वृद्धि में तेजी आयी, लाभांश लगातार बढ़ता गया और निर्यात में इजाफा होने लगा, औद्योगिक निवेश का पैमाना बढ़ गया तथा क्षेत्रीय विकास में संतुलित बढ़ोत्तरी हुई । मझोले व छोटे उद्योगों के संचालन में बेहतर रूझान आया एवं संचार व सोफ्टवेयर उद्योगों का विकास स्थिर गति से चला ।

इस साल की पहली तिमाही में चीन में 50 लाख य्वान से अधिक उत्पादन मूल्य वाले कारोबारों में उत्पाद मूल्य में वृद्धि पिछले साल की इसी अवधि से 14.4 प्रतिशत अधिक हुई, वृद्धि की गति पिछले साल की तीसरी व चौथी तिमाही की तुलना में क्रमशः 0.9 और 1.1 फीसदी अधिक दर्ज हुई। इस साल के पहले दो माहों में पूरे देश के टेलीकॉम व्यवसाय की कुल उत्पादन रकम में पिछले साल की इसी अवधि से 14 प्रतिशत का इजाफा हुआ, प्रमुख व्यवसायों की आय वृद्धि में 9.3 फीसदी की बढोत्तरी हुई और सोफ्टवेयर की आय में 23.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

चीनी उद्योग व सूचना मंत्रालय के जनरल इंजीनियर जु होंगरन ने 20 अप्रैल को पेइचिंग में आयोजित न्यूजब्रिफींग में कहा कि प्राप्त हो चुकी अच्छी उपलब्धियों को मजबूत करने तथा इस साल औद्योगिक उत्पादन की तेज व स्थिर वृद्धि की गारंटी के लिए भरपूर कोशिश की जानी चाहिए। उन्हों ने कहा कि यह मालूम होना चाहिए कि विश्व अर्थव्यवस्था की तेज बहाली और इस के दौरान बाह्य परिदृश्य में जटिलता आने एवं देश के भीतर ढांचागत समायोजन के लिए दबाव बढ़ने के कारण बहुत सी अस्थिरताएं व अनिश्चितताएं मौजूद हैं। उन्होंने कहाः

अन्तरराष्ट्रीय स्थिति की दृष्टि से वित्तीय संकट का प्रभाव गहरे स्तर पर अभी तक नहीं मिटा है, विश्व अर्थव्यवस्था अभी सामान्य विकास के रास्ते पर नहीं चल निकला है । हाल की एक अवधि में मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका की परिस्थिति उथल पुथल मची है और जापान में आए भूकंप और सुनामी और इस से उत्पन्न न्यूक्लियर विकिरण के संकट का अनिवार्य रूप से विश्व आर्थिक पुनरूत्थान पर असर पड़ेगा, ऐसे में आर्थिक स्थिरता को बनाए रखने के लिए और बड़ा प्रयास करना चाहिए।

श्री जु होंगरन ने यह भी कहा कि चीन की भीतरी स्थिति की दृष्टि से कुछ प्रमुख ऊर्जा कच्चे मालों के दामों में तेज इजाफा हुआ, उत्पादन की सुनिश्चितता के लिए दबाव बढ़ा, कारोबारों में पूंजी के निवेश, श्रम-शक्ति और भूमि की लागत में वृद्धि हुई जिस से कारोबारों के उत्पादन व संचालन के लिए बहुत सी कठिनाइयां पैदा हुई हैं। इन के साथ साथ ऊर्जा की किफायत, प्रदूषण निकासी में कटौती, पिछड़े हुए उत्पादन की छंटनी, जरूरत से ज्यादा उत्पादन पर नियंत्रण, कारोबारों के अंधाधुंध विस्तार पर लगाम, उद्यमों के विलय व पुनर्गठन जैसे ढांचागत सुधार के काम अभी भी बहुत भारी हैं।

श्री जु होंगरन ने बलपूर्वक कहा कि यदि आने वाले दिनों में कोई भारी प्रभाव देने वाली घटना नहीं हुई, तो यह पूर्वानुमान किया जा सकता है कि इस साल के पूर्वार्द्ध में 50 लाख य्वान से अधिक उत्पादन मूल्य वाले कारोबारों के उत्पाद मूल्य में वृद्धि तेज दर से बढ़ती जा सकेगी। अगले कदम के रूप में उद्योग व सूचना क्षेत्र में ठोस प्रबंधन के जरिए औद्योगिक संचालन में मौजूद प्रमुख समस्याओं को हल किया जाएगा तथा उद्योग व सूचना व्यवसाय के विकास में अच्छी प्रवृत्ति बनाए रखी जाएगी। ठोस कदमों की चर्चा में उन्होंने कहाः

संबंधित विभागों और कारोबारों को ढांचागत सुधार पर जोर लगाते हुए औद्योगिक परिवर्तन को उच्च स्तर पर पहुंचाया जाना चाहिए, औद्योगिक उत्पादों की सप्लाई बढायी जाएगी, महंगाई के असर को कम किया जाएगा, जन जीवन की आवश्यक चीजों व प्रमुख औद्योगिक उत्पादों की सप्लाई पर प्राथमिकता दी जाएगी, टेलीकॉम कारोबारों को दाम घटाने के लिए प्रेरित किया जाएगा, कारोबारों को तकनीकी सुधार से अपनी मुख्य प्रतिस्पर्धा के स्तर को उन्नत करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, कारोबारों के विकास के लिए वातावरण और सुधारा जाएगा, मझोले व छोटे उद्यमों को सहायता बढायी जाएगी, थ्री जी विकास को गति दी जाएगी और सूचनाकरण व औद्योगिकीकरण की रफ्तार तेज की जाएगी।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040