Web  hindi.cri.cn
टोक्यो इलेक्ट्रिक पॉवर की न्यूक्लियर रिसाव से निपटने की समयसूची
2011-04-18 15:50:40

जापान के टोक्यो इलेक्ट्रिक पॉवर ने 17 अप्रैल को अखिरकार न्यूक्लियर संकट से निपटने के लिए एक समयसूची पेश की । इस के अलावा अमेरिकी विदेशी मंत्री हिलेरी क्लिन्टन ने जापान यात्रा में कहा कि अमेरिका फुकुशिमा परमाणु संयंत्र की न्यूक्लियर रिसाव घटना से निपटने में जापान के साथ सहयोग बढ़ाएगा।

टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर के बोर्ड अध्यक्ष काटसुमाटा ने 17 अप्रैल को फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के संकट से निपटने के लिए एक कार्य सूची पेश की और आशा प्रकट की है कि अब से छह से नौ महीने के बीच फुकुशिमा के रिएक्टरों को निम्न तापमान में बंद होने की अवस्था में पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। इस समयसूची के मुताबिक रिएक्टरों को निम्न तापमान में बंद करने के लक्ष्य के लिए दो दौर गुजरना होगाः पहले दौर में नम्बर एक से नम्बर चार तक के रिएक्टरों में रेडिएशन द्रव्य में स्थिर रूप से कटौती की जाएगी, इस के लिए तीन महीने का समय लगेगा। दूसरे दौर में बुनियादी तौर पर रेडिएशन के रिसाव को बन्द किया जाएगा, इस के लिए तीन से छह महीने का समय लगेगा, दोनों दौरों का कुल समय छह से नौ महीने का होगा।

लेकिन इस लक्ष्य को मूर्त रूप देने का काम आसान नहीं है। काटसुमाटा की घोषणा से केवल तीस मिनट पहले ही नम्बर एक से लेकर छह तक रिएक्टरों में प्रयुक्त संयुक्त ईंधन रॉड पुल में बिजली का शॉट कट हुआ था, तीन घंटे बाद उस की कूलिंग सिस्टम पुनः शुरू हुई और पुल में पानी का तापमान भी खास बदला नहीं हुआ, इस के अलावा नम्बर दो रिएक्टर में बड़ी मात्रा में रेडिएशन से प्रदूषित पानी की स्थिति भी चिंताजनक रही । उस के जल फाटक के पास समुद्री पानी में प्रदूषित रेडिएशन द्रव्य की मात्रा 16 अप्रैल को उस के एक दिन से पहले की तुलना में गुनों बढ़ी । जापानी परमाणु ऊर्जा सुरक्षा अकादमी ने कहा कि यह संभव है कि परमाणु संयंत्र में नया रिसाव स्थल उत्पन्न हुआ हो। टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर ने भी 17 तारीख को कहा कि उस की चिन्ता है कि कहीं उच्च पैमाने पर प्रदूषित पानी निकल कर समुद्र में न जा मिलता हो, तो उस ने आसपास के समुद्र में रेडियोधर्मी द्रव्यों की जांच निगरानी बढ़ाने का फैसला किया ताकि असली स्थिति का पता चल सके।

टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर के विचार में परमाणु संयंत्र को बचाने के काम को भूकंप के नए झटके व तेज तूफान का भी सामना करना पड़ेगा। वर्तमान समय में दिक्कत हाईड्रोजन गैस के विस्फोट, क्षतिग्रस्त रिएक्टर कंटेंमेंट को सील करने में विलंब तथा रिएक्टर कूलिंग सिस्टम के लिए बिजली सप्लाई की असंभावना में है। इन के अलावा जापान में गर्मियों के मौसम में तेज तूफान और बिजली गर्जने का सवाल भी उभरेगा।

काटसुमाटा ने कहा कि टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर को अपनी तिथि सूची के मुताबिक काम पूरा करने के लिए अब दो अहम समस्याओं को दूर करना चाहिए यानी वह नम्बर एक से तीन तक रिएक्टर कंटेन्मेंट में गैस के विस्फोट रोकने तथा नम्बर दो रिएक्टर के उच्च पैमाने पर प्रदूषित पानी को संयंत्र परिसर में निकलने से रोकने की कोशिश करेगा और गंभीर क्षतिग्रस्त नम्बर एक, तीन व चार रिएक्टरों को ढका देने की कोशिश करेगा। उन्होंने कहा कि टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर रिएक्टरों व प्रयुक्त ईंधन रॉड पुलों को ठंडा करने की गारंटी देने तथा रेडिएशन द्रव्य के रिसाव की रोकथाम करने की कोशिश करेगा ।

टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर के बोर्ड अध्यक्ष ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वे खुद फुकुसुमा दाइची परमाणु संयंत्र की घटना की पूरी जिम्मेदारी उठाएंगे और उचित समय पर पद त्याग देंगे, उस के साथ इलेक्ट्रिक पावर के अध्यक्ष शिमिजु भी इस्तीफा देंगे। कंपनी का संचालन संकाय बदलेगा और संकटग्रस्त लोगों को मुआवजा दी जाएगी।

इस बीच, अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिनटन ने 17 अप्रैल को जापान की एक दिवसीय यात्रा की। उन्होंने दोपहरबाद जापानी प्रधान मंत्री नाओटो कान के साथ वार्ता में परमाणु संयंत्र घटना से निपटने में दोनों देशों के सहयोग की नीति निश्चित की। नाओटो कान ने अमेरिका को भूकंप में उस के द्वारा सहायता देने पर धन्यवाद दिया। हिलेरी ने कहा कि अमेरिका को विश्वास है कि जापान जरूर पुनरूत्थान में आएगा और आने वाले दशकों में उस की अर्थव्यवस्था फलती फूलती होगी।

वार्ता से पहले सुश्री हिलेरी ने जापानी विदेश मंत्री के साथ भी वार्ता की थी, वार्ता के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि अमेरिका जापान के न्यूक्लियर संकट के समाधान में पूरी सहायता देगा और अविचल रूप से जापान के पुनर्निर्माण व पुनरूत्थान में मदद देगा। जापानी विदेश मंत्री ने कहा कि न्यूक्लियर घटना को हल करने में जापान अमेरिका की सहायता लेगा और अपनी ओर से भी पूरी कोशिश करेगा।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040