दक्षिण अफ्रीकी अखबार बिजनिस डेली ने 15 तारीख को एक आलेख जारी कर कहा कि अभी समाप्त हुई ब्रिक देशों की शिखर बैठक में बडी उपल्बधियां प्राप्त हुई हैं ।
इस आलेख में कहा गया कि शिखर बैठक के बाद जारी सानया घोषणा पत्र में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा व वित्तीय व्यवस्था में सुधार ,आर्थिक व व्यापारिक सहयोग ,जलवायु परिवर्तन ,खाद्य सुरक्षा और न्यूक्लियर ऊर्जा का सुरक्षित प्रयोग व्यापक मुद्दे शामिल हैं ।घोषणा पत्र में बल दिया गया कि ब्रिक्स शिखर बैठक उस के सदस्य देशों में आर्थिक व वित्तीय सहयोग व वार्तालाप का महत्वपूर्ण मंच है ।यह सहयोग समाविष्ट है और गैर प्रतिरोधक है।ब्रिक देशों को खुलेपन ,एकजुटता व पारस्परिक सहायता के मूल सिद्धांतों के मुताबिक कदम ब कदम सकारात्मक सहयोग बढाना चाहिए ।
इस आलेख में कहा गया कि ब्रिक्स के पांच सदस्यों के आर्थिक आधार एकदम भिन्न हैं ।दक्षिण अफ्रीका व ब्राजील मुख्य रूप से तिजारती माल बनाते हैं,जबकि चीन एक बडा मैन्युफैक्चरिंग देश है ,रूस तेल व प्राकृतिक गैस के उत्पादन में सब से बडा है और भारत सेवा उद्योग को विकास की दिशा मानकर तेजी से आगे बढ रहा है।इन विशेषताओं से ब्रिक्स देश एक दूसरे का लाभ उठा सकते हैं ।