ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की तीसरी बैठक 14 तारीख को चीन के हाई नान प्रांत में आयोजित हुई। सी.आर.आई.ने रेडियो और इंटरनेट से इस सभा की स्थिति की रिपोर्ट की। दक्षिण एशियाई श्रोताओं ने फोन या ई-मेल से अपना ध्यान प्रकट किया। उन का मानना है कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की उपलब्धि हर सदस्य देश, यहां तक कि विश्व के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है।
भारतीय उत्तर प्रदेश के एक श्रोता ने फोन पर कहा कि मेरे विचार में चीन,भारत,रूस,ब्राज़ील,दक्षिण अफ़्रीका आज विश्व में प्रमुख विकास शील देश बन गए है। चीन और भारत पड़ोसी हैं, बड़े विकासमान देश भी हैं, इसलिए हम दोनों देशों को अधिक आवाजाही व सहयोग करना चाहिए, चीन और भारत के बीच सहयोग दोनों देशों की जनता के हितों के लिए लाभकारी होगा।(होवेइ)