बोआओ एशिया मंच के वर्ष 2011 वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन समारोह 15 अप्रैल को हाइनान प्रांत के बोआओ में हुआ, जिसमें चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ ने भाषण दिया।
हू चिनथाओ ने अपने भाषण में पिछले 10 सालों में एशिया के विकास का सिंहावलोकन करते हुए कहा कि एशिया वैश्विक आर्थिक सुधार आगे बढ़ाने की अहम शक्ति बन चुकी है। एशिया के विकास से न सिर्फ एशियाई लोगों का भविष्य बदलेगा, बल्कि वैश्विक विकास पर असर पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि विभिन्न एशियाई देशों को एक दूसरे का सम्मान कर आपसी सहयोग, समझ व विश्वास मजबूत करना चाहिए। एशिया का समान विकास बढ़ाना और सामंजस्यपूर्ण एशिया की स्थापना करना एशियाई जनता का मिशन है।
हू चिनथाओ के मुताबिक चीन विभिन्न क्षेत्रीय सुरक्षा वार्ता व सहयोग में सक्रिय रूप से भाग लेता है, एशिया में शांति व विकास की प्राप्ति के लिए कोशिश करता है। चीन हमेशा एशियाई देशों का अच्छा पड़ोसी ही नहीं, दोस्त व साझेदार रहेगा।
पता चला है कि मौजूदा सम्मेलन का मुख्य विषय सहिष्णुतापूर्ण विकासः समान कार्य व नई चुनौतियां है, जिसपर एशिया देशों की सरकार, उद्योग, विद्या और मीडिया जगतों से आए प्रतिनिधि गहन रूप से विचार विमर्श करेंगे।
गौरतलब है कि इस साल बोआओ एशिया मंच की स्थापना की 10वीं वर्षगांठ है। इसे मनाने के लिए कई गतिविधियां चलाई जाएंगी।