14 अप्रेल को चीन के छिंगहाई प्रांत के यूशु तिब्बती प्रिफैक्चर में आए 7.1 तीव्रता के भूकंप की पहली वर्षगांठ है। हमारे संवाददाता ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और पता लगाया कि प्रभावित क्षेत्र के लोग देश के विभिन्न स्थलों से आए निर्माणकर्ताओं के साथ मिलकर पुनर्निर्माण कार्य में जुटे हैं। नागरिकों के लिए रिहायशी मकान के निर्माण से संबंधित लक्ष्य पूरा हो गया है। घरों के साथ-साथ मानसिक रूप से भी लोगों को तैयार किया जा रहा है।
छानकु गांव यूशु भूकंप के दौरान पूरी तरह नष्ट हो गया था। भूकंप के बाद 20 दिन में इस गांव ने सबसे पहले पुनर्निमाण शुरू किया। पांच महीने में सरकार ने इस गांव के 206 भूकंप पीड़ित नागरिकों के प्रत्येक परिवार के लिए अस्सी वर्गमीटर क्षेत्रफल वाले ईंट व कंक्रीट से निर्मित तिब्बती शैली के रिहायशी मकानों का निर्माण किया। हमारे संवाददाता हाल में तिब्बती चरवाहे दोर्चे छाइरांग के नए घर गए। लिविंग रूम, बेड रूम अच्छी तरह सुसज्जित थे। नए खरीदे फर्नीचर तिब्बती शैली के हैं और पारिवारिक वातावरण गर्म लगता है। तिब्बती चरवाहे दोर्चे छाईरांग ने कहा कि नए घर में प्रवेश करने के बाद पेयजल और बिजली पहले से ज्यादा बेहतर हो गयी है।
"पहले हम आसपास की नदी के पानी पीते थे। लेकिन आज देश ने हमें भत्ता दिया, एब हम पेय जल पीने लगे हैं"
नए युशू शहर के महत्वपूर्ण बुनियादी संस्थापन के रूप में पेइचिंग शहर की सहायता में निर्मित च्येकु कस्बे जल कारखाने व प्रदूषित पानी के निपटारे कारखाने का निर्माण जोरों पर है। हमारे संवाददाता की मुलाकात मौके पर कार्यरत एक मज़दूर से हुई। उन्होंने कहा:
"यह यूशु की सहायता की परियोजना है। यहां काम करना हमें बहुत गर्व की बात लगता है। इस तरह हमें निर्माण की गुणवत्ता व सुरक्षा को ज्यादा महत्व देना चाहिए, ताकि यह परियोजना जल्दी ही यूशु वासियों की सेवा कर सके।"
इस परियोजना के उप मैनेजर च्यांग चीफिंग ने कहा कि समुन्नत तकनीक से साफ किए गए पानी की गुणवत्ता राष्ट्रीय उच्च गुणवत्ता वाले पेयजल मापदंड के बराबर पहुंच चुकी है। साथ ही नव निर्मित प्रदूषित पानी का निपटारा कारखाना ने पठारीय यूशु में तीन रिकार्ड रचे हैं। उन्होंने कहा:
"पहला यह विश्व में समुद्र सतह से सबसे ऊंचा प्रदूषित पानी निपटारा कारखाना है । दूसरा, यह हमारे देश में पानी निवासी का मापदंड सबसे अच्छा है। मतलब है कि साफ किए जाने वाले प्रदूषित पानी की गुणवत्ता एक प्रास ए. डिग्री है, जो देश में सबसे अच्छी क्वालिटी वाला पानी है। तीसरा है कि इस कारखाने का तकनीक बहुत समुन्नत है।"
पता चला है कि भूकंप के बाद यूशु के पुनर्निर्माण के लिए पेइचिंग, ल्याओनिंग प्रांत, चीनी निर्माण परियोजना जनरल कंपनी, चीनी रेल परियोजना जनरल कंपनी आदि राजकीय कारोबारों ने सहायता दी। अब तक यूशु क्षेत्र में शहरी व देहाती नागरिकों के रिहायशी मकानों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। छानकु, कानदा गांव और आनछोंग, चोंगदा तथा पाथांग आदि कस्बों के आंशिक किसान व चरवाहे नए मकान में जा चुके हैं।
गत महीने चीनी राष्ट्रीय लेखा परीक्षा कार्यालय ने《वर्ष 2010 यूशु भूकंप के बाद पुनर्निर्माण संबंधी लेखा परीक्षा》सार्वजनिक की , जिससे पता चला कि छिंगहाई के यूशु में भूकंप के बाद पुनर्निर्माण सुचारू रूप से चल रहा है, दो लाख 20 हज़ार आपदाग्रस्त व्यक्तियों का अच्छी तरह बंदोबस्त किया गया। यूशु भूकंप के बाद इस वर्ष यूशु के पुनर्निर्माण का महत्वपूर्ण वर्ष है। योजनानुसार छिंगहाई प्रांत बीस अरब य्वान की पूंजी लगाएगा। प्रांत के गवर्नर लो ह्वेईनिंग ने कहा:
"अधिकांश निर्माणाधीन परियोजनाएं सार्वजनिक सेवा संस्थापन और बुनियादी संस्थापन हैं। हमारा लक्ष्य है कि कारगर पुनर्निर्माण के जरिए आपदा प्रभावित नागरिकों का जीवन एक नए स्तर पर पहुंचाया जाय और सानच्यांगय्वान क्षेत्र यानी तीन नदियों के उद्गम स्थलों का पारिस्थितिकी पर्यावरण निर्माण एक नए मंजिल पर पहुंचे।"
यूशु में शहरी बुनियादी संस्थापनों का निर्माण जोरों पर है, इसके साथ ही आपदा के बाद सोफ्ट पुनर्निर्माण में भी तेज़ी आ रही है।
शानतुंग प्रांत की राजधानी चीनान के नम्बर 153 सैन्य अस्पताल के डाक्टर भूकंप के बाद सबसे पहले सहायता के लिए आए। भूकंप के बाद यूशु में 73 बच्चों को जन्म दिलवाने वाली स्त्री-रोग विभाग की डाक्टर चांग होंगच्वान ने हमारे संवाददाता से कहा कि उन्होंने यूशु प्रिफैक्चर के अस्पताल की सहायता के लिए तीन साल परियोजना बनायी, ताकि प्रिफैक्चर स्तरीय अस्पताल का स्तर एक नए मंजिल पर पहुंच सके। उन्होने कहा:
"मुझे लगता है कि वर्तमान में यहां के अस्पताल को तकनीकी सहायता देना सबसे फौरी बात है, ताकि प्रिफैक्चर स्तरीय अस्पताल के चिकित्सीय स्तर को उन्नत कर यूशु वासियों की और अच्छी सेवा कर सके।"
आपदा ग्रस्त विद्यार्थियों को बहतर स्कूली शिक्षा पाने के लिए यूशु क्षेत्रों के 8605 विद्यार्थियों को क्रमशः सछ्वान, थ्यानचिन, हपेई, शानतुंग, शानशी ल्याओनिंग और निंगशा आदि सात प्रांतों में पढ़ने के लिए भेजा गया।
यूशु के तीसरे प्राइमरी स्कूल के कुलपति निमा च्यांगछाई ने कहा कि यह बच्चे यूशु का भविष्य हैं और वे इसी क्षेत्र के विकास की सॉफ्ट शक्ति भी है। उन्होंने कहा:
"भौतिक निर्माण पूरा होने की स्थिति में मानसिक निर्माण ज्यादा महत्वपूर्ण है। क्योंकि बच्चे हमारे यूशु का भविष्य हैं।"