ब्रिक देश किसी आदमी के खिलाफ़ गठबंधन नहीं है।रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने 11 अप्रैल को यह बात कही।
ब्रिक देश ऐसा एक संगठन है,जो भागीदारों के उन समान हितों को बढ़ाने का पक्षधर है,जिनमें एक अधिक न्याय व लोकतांत्रिक वैश्विक व्यवस्था बनाना भी शामिल है।उन्होंने रूसी मंत्रालय की सरकारी वेबसाइट पर नेटीजनों के सवालों का जवाब देते हुए यह जानकारी दी।इस गठबंधन में आतंकवाद का खत्मा करने ,विनाशकारी हथियारों का प्रसार,मादक पदार्थों की तस्करी और कंप्यूटर अपराधों का विरोध करने समेत नए जोखिमों व चुनौतियों से निबटाने के लिये सहयोग का विस्तार करने का विचार भी है।यह ब्रिक देशों की जनता के मूल हितों से मेल खाता है।साथ ही यह वैश्विक आर्थिक विकास तथा वैश्विक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये भी लाभदायक है।
लावरोव ने इस पर भी ज़ोर देते हुए कहा कि ब्रिक देशों का यह समूह युवा होने के बावजूद अंतर्राष्ट्रीय मंच का एक अहम भाग बन गया है।
(लिली)