Web  hindi.cri.cn
बओ एशिया मंच एशियाई देशों के सहनशील विकास को बढावा देगा
2011-04-12 16:38:43

श्रोता दोस्तो , बओ एशिया मंच का वार्षिक सम्मेलन इस माह की 14 से 16 तारीख तक हाईनान प्रांत के बओ शहर में हो रहा है । चालीस एशियाई देशों और अन्य विभिन्न महा द्वीपीय देशों व क्षेत्रों के सरकारी शासनाध्यक्ष, वाणिज्य जगत के अधिकारी व विशेषज्ञ सहनशील विकास को लेकर विचार विमर्श करेंगे । विशेषज्ञों का मानना है कि इधर सालों में एशियाई देशों द्वारा तेज आर्थिक विकास किये जाने के चलते कुछ देशों के विकास के फारमूले की कमी की पोल क्रमशः खुल गयी । मौजूदा बओ एशिया मंच एशियाई देशों का सहनशील विकास को मूर्त रुप देने के लिये बौद्धिक समर्थन कर देगा ।

तथाकथित सहनशील विकास का अर्थ यह है कि विकासक्रम से प्राप्त हित व लाभ सभी संबंधित देशों व क्षेत्रों को उपलब्ध कराया जायेगा , आर्थिक वृद्धि का सुफल सभी लोगों को मिलेगा , ताकि अनवरत विकास में आर्थिक व सामाजिक सामंजस्यपूर्ण विकास किया जा सके ।

चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग के विदेश आर्थिक अनुसंधानशाला के विशेषज्ञ चांग च्येन फिंग ने कहा कि वर्तमान में विकास की यह धारणा सभी एशियाई आर्थिक समुदायों की सहमति बन गयी है ।

उन का कहना है कि एशियाई देश मुख्य तौर पर अंतर्राष्ट्रीय उद्योगों के बंटवारे में प्रोसेसिंग और निर्माण का पार्ट अदा करते हैं , साथ ही इसी प्रकार के प्रोसेसिंग व निर्माण से कम लाभ मिलता है , जिस से वर्तमान में बहुत ज्यादा एशिय़ाई देशों को प्राप्त मुनाफा भी काफी सीमित है , अतः स्थानीय श्रमिकों को कम प्रोसेसिंग व निर्माण वेतन पर आश्रित होना पड़ता है और जनजीवन में स्पष्ट सुधार लाना भी नामुमकिन है । यह एशियाई देशों के सामने मौजूद समान चुनौति है , जो एशियाई देशों के भावी अनवरत विकास के लिये कुंजीभूत मामला भी है ।

बड़ा एशियाई विकासशील देश होने के नाते चीन ने इधर सालों में इसी मामले को समझकर सहनशील विकास के पथ पर कुछ सकारात्मक खोजें निकाल दी हैं । उदाहरण के लिये चीन ने प्रवर्तित वैज्ञानिक विकास की धारणा के अनुसार भावी पंच वर्षीय राष्ट्रीय आर्थिक व सामाजिक विकास योजना में स्पष्टतः आर्थिक विकास फारमूले को बदलने , जनजीवन में सुधार लाने और आर्थिक वृद्धि , सामाजिक सामंजस्य और पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन खोजने का विचार व्यक्त किया है । चांग च्येन फिंग ने कहा कि चीन आज की दुनिया में सब से बड़ा निर्माण उद्योग का केंद्र ही नहीं , बल्कि सब से बड़ा सेवा व्यापार निर्यातक देश भी है , चीन में सहलशील विकास को मूर्त रुप देना समूचे एशिया के लिये अत्यावश्यक है ।

उन्होंने आगे कहा कि अतीत काल में चीन का ध्यान सहनशील विकास पर ज्यादा केंद्रित नहीं हुआ , अब चीन जन जीवन को सुधारने , नागरिकों की भलाई व आय बढाने की कोशिश करने लगा है , ताकि सभी नागरिकों को आर्थिक वृद्धि का परिणाम मिल सके और इसी संदर्भ में दूसरे देशों में सहनशील विकास के लिये एक आदर्श मिसाल खड़ी की जा सके ।

चांग च्येन फिंग ने कहा कि भविष्य में विभिन्न एशियाई देशों के लिये इस बिशाल क्षेत्रीय उपभोक्ता बाजार खोलने की समान कोशिश करना और नागरिकों की आय में वृद्धि से क्षेत्रीय उपभोग बढाना जरुरी है । दूसरी तरफ विभिन्न एशिय़ाई देशों के लिये जरूरी भी है कि अपने क्षेत्र में एक दूसरे के यहां पूंजी निवेश व व्यापार बढाया जाये और क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण की प्रक्रिया को गति दी जाये , ताकि विभिन्न देशों को इसी प्रक्रिया में लाभ हो सके ।

मौजूदा बओ एशिया मंच की चर्चा में चांग च्येन फिंग ने कहा एशिया में जापान जैसा विकसित देश ही नहीं , बल्कि कोरिया गणराज्य जैसा नवोदिक औद्योगिक देश और चीन जैसा बड़ा विकासशील देश भी हैं , इस के अलावा बहुत ज्यादा विकासशील आर्थिक समुदाय भी हैं । भिन्न विकास स्तर की वजह से विभिन्न देशों के बीच बड़ा अंतर देखने को मिलता है , इसलिये सहयोग के लिये वार्तालाप और आदान प्रदान व समझदारी की सख्त जरुरत है । मुझे विश्वास है कि मौजूदा बओ एशियाई मंच में भिन्न भिन्न देशों के नेताओं , मंत्रियों और उद्योगपतियों के बीच विचारों के आदान प्रदान व विचार विमर्श के जरिये एशियाई देशों के लिये विकास की चुनौति और सहनशील विकास के लिये निश्चय ही नयी नीति व सुझाव पेश किये जायेंगे ।

बओ एशिया मंच का मौजूदा वार्षिक सम्मेलन अपनी स्थापना से लेकर अब तक का दसवां सम्मेलन ही है । अब यह मंच एशिया और अन्य महा द्वीपों के संबंधित सरकारी नेताओं , उद्योगपतियों व विद्वानों के बीच एशियाई व विश्वव्यापी अहम मामलों पर वार्तालाप करने का मंच बन चुका है ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040