रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने 11 अप्रैल को कहा कि ब्रिक्स देश दूसरे देशों के खिलाफ स्थापित गठबंधन नहीं है।
लावरोव ने रूसी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर प्रकाशित लेख में कहा कि ब्रिक्स देश व्यवस्था रूस के बहुविषयक राजनय का एक भाग है। ब्रिक्स देश एकजुट होकर एक निष्पक्ष व लोकतांत्रिक विश्व व्यवस्था की स्थापना में ब्रिक्स देशों के समान हित बढ़ाते हैं, आतंकवाद, बड़े पैमाने वाले विध्वंसक हथियारों के प्रसार, नशीले पदार्थों की तस्करी और इंटरनेट पर अपराध आदि नये खतरों और चुनौतियों का संयुक्त विरोध करते हैं।
उन्हें विश्वास है कि ब्रिक्स देशों के सहयोग का उज्जवल भविष्य होगा, क्योंकि इस प्रकार का सहयोग ब्रिक्स देशों की जनता के मूल हितों के अनुरूप है और विश्व के आर्थिक विकास और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए लाभदायक है।
(मीनू)